गाज़ियाबाद | जून | 05, 2019 :: सांसे हो रही है कम -आओ पेड़ लगाएँ हम जलबिन घुटे ना दम आओ जल बचाएँ हम
सजग भारत निर्माण के लिए हरित सत्याग्रह द्वारा मिशन सवा सौ करोड़ के साथ
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक वैचारिक संगोष्ठी ,सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सी के रेड्डी हॉल एल्ट सेंटर राज नगर गाज़ियाबाद में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारत में मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त श्रीजगदीश्वर गोवर्धन तथा विशेष अतिथि बलदेव राज शर्मा वाइस चेयरमैन,बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन ,यूपी थे1 दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।पर्यावरण सचेतक समिति के चेयरमैन हरितरिषी श्री विजय पाल बघेल मुख्य वक्ता ने विश्व की एक प्रमुख समस्या के रूप में प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा एक क़दम आगे आने वाली पीढ़ी के लिए उंठाते हुए शपथ पत्र भरवाया ।अणुव्रत गीत अणुव्रत समिति दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल पटावरी ,मंत्री डॉ.कुसुम लुनिया सहमंत्री डॉ.हसा संचेती एवं गुलाब भंसाली ने कियाश्री शांतिलाल पटावरी ने सबसे अणुव्रत समिति दिल्ली से जुडने का आह्वान भी किया। ई टॉपर के एमडी.डॉ.अरुण कुमार का प्रेरक उद्बोधन रहा उनके साथ विज़िटर्स बुक का लोकार्पण भी हुआ समिति में किसी।एल्ट सेन्टर के सीजीएम एन के सेठ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्य अतिथी एवं विजयपाल बग़ैर जी द्वाराद्वारा DPS गाज़ियाबाद ,DPS साहिबाबाद बाहर भागीरथ पब्लिक स्कूल महाराजा अग्रसेन स्कूल को ग्रीन स्कूल अवार्ड दिये गये।2019 में माउंट एवरेस्ट को फतेह करने वाले युवा सागर कसाना ,श्वेता ठाकुर एवं दैनिक जागरण से आशीष गुप्ता भी उपस्थित थे ।डॉ आरती ने पर्यावरण मित्र के रूप में अभिभावकों को तथा अनु जी ने दसवीं बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मानक्रम को अंजाम दिया ।डॉ.कुसुम लुनिया के संचालन के दौरान है खचाखच भरे ऑडिटोरियम में उपस्थित संभागियों को अणुव्रत के संकल्प दिलाये। मुख्य अतिथि भारत में मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त श्रीजगदीश्वर गोवर्धन बघेल जी एवं टीम द्वारा वृक्षारोपण के साथ साथ यह सार्थक कार्यक्रम हुआ।एनवायरमेंट साइंटिस्ट, शिक्षक ,बुद्धिजीवी ,समाज सेवी एवं विद्यार्थी वर्ग के मध्य अणुव्रत के अच्छे प्रचार के साथ पृथ्वी बचाओ “जल बचाओ” या यूं कहें पर्यावरण संरक्षण का अच्छा मेसेज गया