Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स :: को-ओर्डिनेशन विथ पोलिटिकल ओर्गनाईजेशन उप समिति की बैठक

राची, झारखण्ड | जून | 26, 2023 ::

झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की को-ओर्डिनेशन विथ पोलिटिकल ओर्गनाईजेशन उप समिति की बैठक उपसमिति चेयरमैन की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में हुई |
बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यवसाय और उद्दोग की समस्या के समाधान के लिए झारखण्ड की 4/5 बड़ी राजनीतिक पार्टियों के विधायक सह मंत्री को चैम्बर में बुलाकर उनके साथ राज्यस्तरीय बैठक करना होगा |
बैठक में बिजली की दयनीय स्थिति पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया |

आज की बैठक में झारखण्ड चैम्बर के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, उप समिति चेयरमैन निरंजन शर्मा, सदस्य आनंद जालान, किशन अग्रवाल, राजीव प्रकाश चौधरी, जसविंदर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

* फिल्म, कला एवं संस्कृति उपसमिति की बैठक

झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति की बैठक उपसमिति चेयरमैन आनंद जालान की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में हुई |
बैठक में कहा गया कि झारखण्ड में फिल्म उद्दोग की स्थिति बहुत ही दयनीय है
करोड़ों की लागत से बनने वाली फ़िल्में एक सप्ताह में उतर जा रही है, इससे डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को बहुत आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है
इसपर सरकार को ध्यान देने एवं पहल करने की आवश्यकता है तभी झारखण्ड में फिल्म उद्दोग की स्थिति बच पायेगी |
स्थानीय फिल्म बनाने के बाद कहाँ फिल्म रिलीज़ करें सिनेमा हॉल उपलब्ध करवाती है जो लगातार चैम्बर की फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति के प्रयास से फ़िलहाल ‘नासूर’ नाम की फिल्म रांची के एक सिनेमा हॉल में प्रदर्शित करवाया |
25 जून को इलेक्ट्रोनिक मीडिया राष्ट्रीय मुख्यधारा के नाम से खुला जिसका उद्घाटन चैम्बर के फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान के कर कमलों फीता काटकर उद्घाटन किया गया |
आज की बैठक में झारखण्ड चैम्बर के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, उपसमिति चेयरमैन आनंद जालान, को-चेयरमैन राजीव प्रकाश चौधरी, सदस्य निरंजन शर्मा, किशन अग्रवाल, जसविंदर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

Leave a Reply