छात्र
Latest News कैंपस झारखण्ड

कुलपति रांची विश्वविद्यालय से मिला झारखण्ड छात्र मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल :: छात्र संघ चुनाव तिथि घोषणा करने की दी बधाई

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 05, 2017 :: झारखण्ड छात्र मोर्चा के तनुज खत्री के नेतत्व में प्रतिनिधिमंडल कुलपति रांची विश्वविद्यालय से मिला और छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा करने की लिए स्वागत व बधाई दी ।
मौके पे कुलपति रमेश पांडेय, DSW पी के वर्मा कुलसचिव, अमर चौधरी मौजूद थे।

छात्र
छात्र नेता तनुज खत्री ने कहा की झारखण्ड छात्र मोर्चा अपने दम में पुरे विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व महाविद्यलॉयों में चुनाव लड़ेगी और अपने किये कामो को लेकर चुनाव में छात्रों के बीच जायेगी और जीत का परचम लेहरेगा ।

मौके पे जेसीएम के अमन तिवारी केशव कुमार कुंदन सिंह दीनबंधु महतो आदि शामिल थे ।

Leave a Reply