रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 27, 2021 :: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की रांची, जमशेदपुर और धनबाद शाखाओं के पदाधिकारियों ने आज झारखण्ड के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरावं से प्रोजेक्ट भवन, रांची में मुलाकात की।
इस मुलाकात में जी एस टी, प्रोफेशनल टैक्स और वैट से सम्बंधित व्यवसायियों और प्रोफेशनलों को हो रहे परेशानियों एवं कर संग्रह पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर इसके त्वरित समाधान हेतु आग्रह किया गया। साथ ही इससे सम्बंधित एक प्रतिवेदन श्री रामेश्वर उरावं को सौंपा।
सीए प्रतिनिधियों ने वैट एवं प्रोफेशनल टैक्स के पुराने केसों के निपटारे के लिए सरल समाधान स्कीम लाने का आग्रह किया। जी एस टी रजिस्ट्रेशन, एडवांस रूलिंग, अपील एवं रिफंड सम्बंधित विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।
सीए प्रतिनिधियों ने कर सरलीकरण एवं इसके प्रचार – प्रसार करने के क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की ईक्षा व्यक्त की।
आज के इस मुलाकात में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा,उपाध्यक्ष सीए विनीत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व अध्यक्ष सीए संदीप जालान, धनबाद शाखा के अध्यक्ष सीए प्रतिक गनेरीवाल, जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, सचिव सीए सुगम सरायवाला और कार्यकारिणीं सदस्य सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल शामिल थे