Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

एक्सपो उत्सव विस्टा- 2021 का पोस्टर रिलीज़

रांची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 28, 2021 ::  जेसीआई रांची का उपभोक्ता मेगा ट्रेड फेयर “एक्सपो उत्सव 2021 ” 06 अक्टूबर से 12 अक्टूबर” तक अपने नए प्रारूप डिजिटल – वर्चुअल स्टाल्स में आयोजित किया जा रा है | झारखण्डवासी हर ३ घंटे में लकी ड्रा में भाग ले कर आकर्षक उपहार जीत सकते है. साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन में भाग लेने पर डिस्काउंट वॉचर्स लिए जा सकते जिसका उपयोग प्रतिष्ठित ब्रांड्स, इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम, कपड़ो के शोरूम और अन्य जगह किया जा सकता है | ट्रेड फेयर के अंतरगर्त झारखण्ड के वासी बस एक क्लिक के माध्यम से अनेक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का चयन कर सकते है |

आज दिनांक 28 सितम्बर मंगलवार को जेसीआई रांची के कार्यालय में एक पोस्टर रिलीज़ सम्मलेन रखा गया | एक्सपो उत्सव विस्टा २०२१ के संयोजक श्री मयंक अग्रवाल ने बताया की शॉपिंग का मज़ा उठाने के लिए आपको बस हमारे वेबसाइट www.expoutsav.com को खोलना है और आप अपने मनपसन्द स्टाल्स और प्रोडक्ट्स को घर बैठे ही खरीद सकते है .सह संयोजक श्री राहुल टिबरेवाल ने बताया की यह मेला में 125 से भी अधिक स्टाल्स लगेंगे . एक्सपो में इंडिया की नामी चार पहिये की कंपनी,इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स, कपडे की लेटेस्ट डिज़ाइन का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया की यहाँ पर सभी तरह के सामानो में छूट दिया जाएगा | यह झारखण्ड का पहला वर्चुअल ट्रेड फेयर का आयोजन है .अध्यक्ष श्री गौरव अग्रवाल जी ने बताया एवं रांची वासियो से आह्वान किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस नए प्रारूप का लुफ्त उठाये और घर बैठे ही आनंद ले . सुई से लेकर कार तक सब आपको एक क्लिक में मिलेगा .

एक्सपो के प्रिंसिपल पार्टनर् है अपोलो क्लिनिक रांची, टाइटल स्पांसर हैं पोलीकैब, एसोसिएट पार्टनर है श्री गजानंद जेवेल्लेर्स, जिओ पेंट्स,जर्मन पेंट्स,इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर है पंचरत्न ग्रुप, सिक्योरिटी पार्टनर है बागला सिक्योरिटी, बैंकिंग पार्टनर है आईसीआईसीआई बैंक, लर्निंग पार्टनर है एक्विलिब्रियम क्लासेज, वाओ डिटेलिंग स्टूडियो, रेस्टोरेंट पार्टनर है सेवंथ हेवन, ट्रांसपोर्टेशन पार्टनर है AC सर्विसेज, एजुकेशन पार्टनर है इ-लर्न विद्या, डिजाइनिंग पार्टनर है नवनिर्माण, और ब्यूटी पार्टनर है F सैलून.

आज के इस सम्मलेन में पूर्व अध्यक्ष मनीष रामसीसरिया, नारायण मुरारका, दीपक अग्रवाल , अमित खोवाल, महिला विभाग की अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी ,सचिव निखिल अग्रवाल , देवेश जैन, , जेसी रवि अग्रवाल, जेसी विक्रम चौधरी, जेसी शुभम बुधिया, जेसी निशांत मोदी, जेसी अभिषेक जालान, जेसी संकेत सरावगी आदि मौजूद थे।

इस पोस्टर रिलीज़ का कुशल संचालन जेसी अभिषेक जैन और जेसी राहुल टिबरेवाल ने किया

Leave a Reply