Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

रांची : मकर संक्रांति के अवसर पर कराया गया सूर्य नमस्कार

रांची, झारखण्ड  | जनवरी  | 14, 2022 :: आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत मकर संक्रांति सूर्य उपासना पर्व के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय एवं नेशनल योगसना स्पोर्ट्स फेडरेशन के निर्देशन में 75 लाख सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया गया ,रांची के कॉलेज ग्राउंड में यह कार्यक्रम वृहद रूप से योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ झारखंड एवं कमांडो डिफेंस अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस कार्यक्रम में YSAJ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह सचिव विपिन पाण्डे,पतंजलि परिवार से ईश्वर चंद्र ,समाज सेवी मुनचुन रॉय , प्रदेश संयोजक प्रह्लाद भगत उपस्थित रहे।
YSAJ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा रोहित कुमार को कार्यक्रम आयोजन के लिए अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में आए सभी को एसोसिएशन द्वारा टी-शर्ट भी दिया गया, YSAJ के सदस्य संतोषी कुमारी, शंकर राणा, विकास गोप, चैताली मुखर्जी, प्रशांत सिंह, डॉ एस के घोषाल ,जगदीश सिंह, विक्की कुमार एवं सभी उपास्थि रहे।
प्रदेश संयोजक आर्य प्रह्लाद भगत ने बताया यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से कोविड19 के नियमों को।पालन करते हुए कराया गया , सभी ने 13 बार सूर्य नमस्कार किया और प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply