दुमका, झारखण्ड | जनवरी | 14, 2022 :: आज 14/01/2022 को मकर संक्रांति के शुभ उपलक्ष पर पतंजलि परिवार दुमका, क्रीड़ा भारती, योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुमका के तत्वाधान में,अमृत महोत्सव के 75 वर्ष आजादी के शुभ अवसर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आगाज एसपी कॉलेज मैदान में हुआ।
14 जनवरी से 12 फरवरी तक सूर्य नमस्कार बच्चा से लेकर बड़े , सरकारी से प्राइवेट तक पूरे उत्साह से मनाएंगे । आज भारत में योग महोत्सव के रूप मे सूर्य नमस्कार प्रधानमंत्री मोदी जी, योगी जी, परम पूजनीय बाबा रामदेव, आचार्य श्री बाकृष्ण एवं समस्त भारत मिला कर मना रहे है ।
हजारों वर्षों से हमारी संस्कृति भटक चुकी थी आज पुनः वापस हो रही है ,भारत सरकार को कोटि-कोटि नमन ।
इस पुनीत अवसर पर महिला पतंजलि प्रभारी पूनम भगत, रेखा भगत, किरण कुमारी, अनुपमा वर्मा , रूचिशा कुमारी, रितिशा कुमारी,अनु कुमारी, सोनी कुमारी,तपन कुमार गोस्वामी, कुंदन कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार साह, संतोष कुमार गोस्वामी देव कुमार सेन मुकेश कुमार इत्यादि सामूहिक सूर्य नमस्कार में उपस्थित हुए।
योग शिक्षक सह संगठन मंत्री, योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुमका सचिव संतोष कुमार गोस्वामी के द्वारा सूर्य नमस्कार का शुभारंभ मंत्र उच्चारण के साथ हुआ। समापन में धन्यवाद देते हुए सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए समापन किया गया।
,