Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

55वा श्री श्याम महोत्सव प्रारम्भ :  शोभायात्रा 2 सितंबर को

रांची, झारखण्ड  | सितंबर  | 01, 2022 :: श्री श्याम मण्डल , रांची का चार दिवसीय वार्षिक 55 वें श्री श्याम महोत्सव आज दिनांक 19 2022 को अत्यंत भक्ति एवं सेवा भाव की उद्दात भावना के साथ प्रारम्भ हुआ । महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः 7:00 बजे से ही अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में बड़ी संख्या में मण्डल के सदस्यों का जमघट लगने लगा ।
8:00 बजे हर्ष ध्वनि के बीच श्री श्याम प्रभु की दिव्य आरती के पश्चात पूरा मंदिर परिसर श्याम प्रभु के जयकारों से गूंज उठा । श्री श्याम प्रभु के गगनभेदी जयकारों के बीच मंडल के सदस्य अलग-अलग टोलियां बनाकर नर नारायण सेवा के लिए निकल पड़े । इस अवसर पर श्री श्याम मंडल द्वारा स्थापित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्पों का आयोजन किया गया , लगभग 50 सदस्यों का दल ने भक्ति भाव होकर सुकुरहुट्टू स्थित गौशाला में प्रार्थना किया गौशाला में लगभग 1500 गौ माता एवं गौवंश की अत्यंत श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं गौवंश को को हरी सब्जी रोटी गुड़ चना इत्यादि सामग्री श्रद्धा सहित खिलाई गई। तत्पश्चात पूरे गौवंश माताओं के भाव से लग रहा था कि गौ माताएं सेवा से संतुष्ट होकर आशीर्वाद प्रदान कर रही है । श्री श्याम प्रभु के जयकारों से पूरा गौशाला परिसर गुंजायमान हो गया इस अवसर पर कांके डैम के निकट स्थित श्री श्री विद्या मंदिर लेखनी श्री श्याम मंडल व श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने बच्चों को श्री श्याम प्रभु की महिमा बताते हुए श्री श्याम महोत्सव की जानकारी दी । तत्पश्चात सभी बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री पुस्तके – कॉपी – पेंसिल – रबर – ड्राइंग बुक ब्लैक बोर्ड व टॉफी प्यार एवम स्नेह सहित भेंट की । सभी बच्चों ने प्रफुल्लित होकर श्याम देव का जय जयकार कर स्कूल परिसर को श्यामाम्य बना दिया ।
आज के इस कार्यक्रम में मण्डल के संरक्षक श्री सुरेश चन्द्र पोद्दार , अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश बागला, उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंघानिया , मंत्री श्री धीरज बंका , गौरव परसुरामपुरिया , विवेक ढांडढनीयां, ज्योति पोद्दार , जीतेश अग्रवाल , राजेश सारस्वत , विकाश पाडिया , अशोक लाठ , शशि बागला, श्वेता बंका , डौली बागला का योगदान रहा ।

*विशेष* 52 वें श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 2 सितंबर 2022 को अग्रसेन पर स्थित श्री श्याम मंदिर से श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा शाम 4:00 निकाली जाएगी ।

 

Leave a Reply