झारखण्ड

मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने सभी जिलों के उपायुक्तों को दिया टास्क : कहा समयबद्ध कार्य पूरा हो

  • 16 अक्टूबर को सांय 5 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी

    मुख्य सचिव ने कहा कि कोई भी जिला इनके कार्यान्वयन में लापरवाही या शिथिलता ना बरते

    अच्छा करने वालों को सम्मानित व प्रोत्साहित करें।

    15 नवम्बर तक 2 लाख गृह प्रवेश कराया जाना हैं प्रत्येक जिला को दिया गया टारगेट हर हाल में पूरा करना है।

 

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 09, 2017 :: मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने आज राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को दिया टास्क। मुख्य सचिव 10 अक्टूबर को जापान के लिये करेंगी प्रस्थान। 16 अक्टूबर को सांय 5 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि कोई भी जिला इनके कार्यान्वयन में लापरवाही या शिथिलता ना बरते। मुख्य सचिव ने कहा कि समयबद्ध कार्य पूरा हो। सभी डीडीसी, अपर समाहर्ता और अनुमण्डल पदाधिकारी को कार्य आवंटित कर उनकी जवाबदेही तय करें।

12 सूत्री कार्यों में ईज आॅफ डूईंग बिजनेस के तहत सभी कामर्सियल कोर्ट प्रविष्टियों, होल्उिंग और प्लाॅट नम्बर की प्रविष्टि जो लम्बित है उसे शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उद्योगों, प्रदूषण नियंत्रण एवं उर्जा से संबंधित मुद्दों को समेकित रूप से सुलझाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक जिला में स्वच्छता एप्प को 30 से 40 प्रतिशत घरों में डाउनलोड कर लिया जाय। इसके लिये तुरत कार्रवाई करें। वार्ड वार कैम्प दिवस, स्कूल काॅलेज में अभियान, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई हो। राज्य अभियान मोड में आ जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि ओडीएफ लक्ष्य में कोई शिथिलता ना बरते। अच्छा करने वालों को सम्मानित व प्रोत्साहित करें। हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, साहिबगंज और लातेहार दिसम्बर 2017 तक पूर्णतः ओडीएफ होने चाहिये। स्लिप बैक टाॅयलेट मनरेगा से पूरा करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि 15 नवम्बर तक 2 लाख गृह प्रवेश कराया जाना हैं प्रत्येक जिला को दिया गया टारगेट हर हाल में पूरा करना है। प्रत्येक गांव के लिये आवश्यक सामग्री तथा मैनपावर सुनिश्चित करें। सभी उप विकास आयुक्त इसके लिये जवाबदेह होेंगे।
श्रीमती राजबाला वर्मा ने निदेश दिया कि प्रधानमंत्री डिजीटल साक्षरता के तहत प्रत्येक प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर 100-100 व्यक्तियों को 15 नवम्बर 2017 तक साक्षर करें। इस कार्य की जवाबदेही डीईजीएस (DeGS) के सीएससी मैनेजर और उनकी टीम को निर्धारित करें।
मुख्य सचिव ने कहा है कि शहीदों के गांव के विकास ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसके लिये शहीद ग्राम योजना के तहत चिन्हित गांवों में बिजली, ओडीफ, पहुंच पथ तथा सखी मंडलों का गठन, छात्रवृति, राशन, मनरेगा आदि के सभी कार्य तुरत पूरा करें। उज्जवला योजना के तहत 15 नवम्बर 2017 तक पूरे राज्य में 5 लाख कनेक्शन दिये जाने के लिये प्रत्येक जिला अपना लक्ष्य पूरा करें। मुख्य सचिव ने कहा कि जीइएम (GeM) के तहत ही अब सभी क्रय होंगे इसलिये इसे पूरी तरह कार्यान्वित करें। इसके माध्यम से होने वाली क्रय विवरणी तैयार करें। श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहा कि जीएसटी.के तहत अधिक से अधिक निबंधन को अभियान या कैम्प मोड में सुनिश्चित करें। व्यापारियों के लिये जिला में हेल्प डेस्क अवश्य हो।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिला में सभी वीएलईज, परिवहन और निबंधन का शत प्रतिशत विनिमय डिजीटल होंगे। उपायुक्त 16 अक्टूबर को यह बतायेंगे को कि उनके जिले में इन मामलों में शत प्रतिशत विनिमय डिजीटल हो रहा है। रूपे कार्ड तथा ई-पाॅश मशीन या माइक्रो एटीएम को बैंको से क्रय कर लगाना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रखंड एवं जिला स्तर पर योजनाओं का शिलान्यास, वित्तीय समावेशन, परिसम्पत्तियों का वितरण, पारितोषिक, कृषि चैपाल एवं गोष्ठी, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान सभी जिलों में चलाया जाय। इसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर 16 अक्टूबर की समीक्षा में बतायें।

मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार और प्रशासन के समस्त कार्य जनता के प्रति समर्पित होते हैं। पूरी प्रतिबद्धता, जवाबदेही और पारदर्शिता से कार्य सुनिश्चित करें।

Leave a Reply