वेब सीरीज में बढ़ रहा रांची के युवाओं का दबदबा :: मानव बदलाव पर आधारित बीस्ट एण्ड ब्लड का शानदार आगाज
Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

वेब सीरीज में बढ़ रहा रांची के युवाओं का दबदबा :: मानव बदलाव पर आधारित बीस्ट एण्ड ब्लड का शानदार आगाज

  • तकनीक औऱ आइडिया के मामले में रांची भी दुनिया के साथ कर रहा है कदमताल

  • इंटरनेट में यूट्यूब को ज़रिया बनाकर छोटी-छोटी फिल्में बनाकर उसे वेब सीरिज का आकार देकर रांची के युवा आज लोगों की जुबां पर छाते जा रहे हैं

  • बीस्ट एण्ड ब्लड के नाम से अपलोड किये गये वेब सीरीज को मिला है शानदार आगाज

  • सीरीज पुरी तरह काल्पनिक घटना पर आधारित

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 09, 2017 :: वेब सीरीज में बढ़ रहा रांची के युवाओं का दबदबा
तकनीक औऱ आइडिया के मामले में रांची भी दुनिया के साथ कदमताल कर रहा है… यहां के युवा अपनी सोच को आकार दे रहे है,.. कला और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में यहां की सोच अब धीरे धीरे आकार ले रही है…. इंटरनेट में यूट्यूब को ज़रिया बनाकर छोटी-छोटी फिल्में बनाकर उसे वेब सीरिज का आकार देकर रांची के युवा आज लोगों की जुबां पर छाते जा रहे हैं…. जिसकी प्रशंसा भी हर ओर हो रही है… लेखन और फिल्म निर्माण और वेब सीरीज में… रांची के कुछ युवाओं ने लव बिस्ट प्रोडक्सन के साथ क्रियेटिव बैंड फिल्म के सहयोग से यू-ट्यूब पर पहला वेम्पायर सीरीज अलोड किया है… बीस्ट एण्ड ब्लड के नाम से अपलोड किये गये इस वेब सीरीज को शानदार आगाज मिला है… कम समय में मिले इतने व्यूज़ से उनका हैसला बहुत बढ़ा हुआ है…

कैसे हुई इसकी शुरुआत

क्रिएटिव बैंड फिल्म्स के प्रोपरोइटर रंजन और कई सिरियलों की कहानी लिख चुके रितेश ने इन बच्चों का हैसला बढ़ाया और इन्हे हर तरह की तकनीक से वाकिफ कराया… वहीं इस क्रिएटिव काम को साथ मिला बहुत अनुभवी रांची के नामी कैमरामैन प्रभाकर का… इन अनुभवी टीम के साथ नया जोश और जज़्बे को आकार मिला बीस्ट एण्ड ब्लड नाम के इस वेब सीरिज़ में….

वेब सीरीज में बढ़ रहा रांची के युवाओं का दबदबा :: मानव बदलाव पर आधारित बीस्ट एण्ड ब्लड का शानदार आगाज
मानव बदलाव पर आधारित है सीरीज

बीस्ट एण्ड ब्लड के लेखक मुकेश झा ने बताया कि यह सीरीज पुरी तरह काल्पनिक घटना पर आधारित

है… इसने 16 एपिसोड बनाने का निर्णय लिया गया है… इसमे समय के साथ हो रहे मानव बदलावों को दर्शाया गया है… मनुष्य आधुनिक बनने के लिए हर उस चिज को नष्ट कर रहा है जो जीविका का स्त्रोत है… पैसे की लालच और ईष्या लोगों को एक-दुसरे को खून की प्यासी बना देगी… परिवर्तन इस कदर बढ़ेगा कि काल्पनिक पात्र जीवन में सच होते नजर आयेंगे… इसका आइडीया उन्हे अमेरिका की उस हालिया घटना से मिली जहां होटल में लोगों के बीच मनुष्य का मांस खाने में सर्व किया जाता था… इसके बाद इस कहानी की शिरुआत हई…

 

एक्शन और ग्राफिक्स है खास

वेब सीरिज को खास बनाने के लिए इसमें एक्शन, ग्राफिक्स और खास लोकेशन का चयन किया गया है… एक्शन सीन को खास बनाने के लिए झारखंड वुशू टीम के खिलाड़ियों को इससे जोड़ा गया है और रांची वुशू के कोच दीपक कुमार उनका पुरा साथ दे रहे है… वहीं ग्राफिक्स में मिन्ट लिफ्स प्रोडक्शन का उन्हें पुरा सहयोग मिल रहा है… साथ ही रांची के आस पास की खूबसूरत वादियां भी देखने को मिलेगी… वेब सीरीज के निर्देशक रितेश है… वहीं सहायक निदेशक के तौर पर गोस्नर कॉलेज की छात्रा रोसी राय ने अपनी योगदान दिया है… इसने कलाकार भी रांची के ही भिन्न कॉलेज के छात्र है…

क्या है इसने खास

इस सीरिज का बोल्ड कंटेंट ही इसकी ताकत है… इसके लिए ऐसे विषय का चयन किया गया है, जो रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई है… युवा वर्ग अब खुद की स्टोरी आईडिया को फिल्माकर लोगों के सामने परोसना पसंद करता है….

 

 

Leave a Reply