Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव का भव्य समापन

रांची, झारखण्ड | मार्च | 25, 2021 ::  श्री श्याम मण्डल , राँची द्वारा अग्रसेन पथ श्री श्याम मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव का तीसरे दिन दिनाँक 25 मार्च 2021 को भव्य समापन हुआ ।
प्रातः श्री श्याम प्राभु को नूतन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर मनमोहक श्रृंगार किया गया। जूही – बेला – गुलाब – रजनीगन्धा व तुलसी से श्रृंगार कर श्याम प्रभु के दिव्य शीश को अत्यन्त मनमोहक स्वरूप प्रदान किया गया। प्रातः काल से ही श्याम प्रभु के द्वादसी दर्शन के लिये परम्परागत वेश भूषा में भक्तों की लम्बी कतार लगी रही।  सम्पूर्ण दिवस मन्दिर परिसर श्री श्याम देव के जयकारों से गुंजायमान रहा । द्वादसी दर्शन के मंगलमय दिवस पर श्री श्याम प्रभु को 151 सवामणी का भोग अर्पित किया गया।  मण्डल द्वारा मन्दिर के रसोई ग्रह में शुद्धता से बने श्री श्याम प्रभु के प्रिय भोग खीर चूरमा का सम्पूर्ण दिवस वितरण किया गया ।
मन्दिर में दर्शन हेतु आने वालों भक्तों की सुविधा के लिए मण्डल के कार्यकर्ता तत्पर थे । इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह पालण किया गया ।
रात्रि 10 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण धानुक , नारायण रूंगटा , राजेश सारस्वत , बालकिशन परसरामपुरिया , मनोज ढाँढनीयाँ , राकेश सारस्वत , नितेश केजरीवाल , सुदर्शन चितलांगिया , महेश सारस्वत का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply