Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री कृष्ण प्रणामी का 147 वें निःशुल्क अन्नपूर्णा भंडारा

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 28, 2024 ::

147 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन अपने बच्चों के जन्मदिवस के सुअवसर पर संस्था की वरिष्ठ सदस्या शकुन्तला केजरीवाल उनके पुत्र मनोज केजरीवाल पुत्रवधु मिनु केजरीवाल न बेटी दमाद अंजना आंनद बेरीवाल और उनके परिवार के सौजन्य से की गई।
गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के 52 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज रविवार दिनांक 28 अप्रैल 24 को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी(राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण मे राँची शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी आज के भंडारे के यजमान शकुन्तला केजरीवाल, मनोज मिनु केजरीवाल, अंजना बेरीवाल, रिषभ आंचल बेरीवाल नमिहर्षी केजरीवाल संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान,ज्ञान प्रकाश शर्मा के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद ग्रामीण मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ, जरुरतमंद परिवारों के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 147 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का विधिवत पूजन कर मंदिर परिसर मे उपस्थित 5 पुजारियों को श्रीराज श्यामा जी (श्री राधा-कृष्ण) भगवान एवम प्रणामी समाज के संतो एव गुरुजनों को भोग अर्पित कर बने हुए पुरे भंडारे में भगवान का भोग मिश्रित कर भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर लगभग 1100 श्रद्धालुओ, जरुरतमंद ग्रामीणों, दिव्यांग प्रभु जी आसपास के ग्रामीण एवं बच्चों के बीच पुडी,आलु हरा चना टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव एवं ड्राई फ्रुट युक्त केसरीया खीर,जलेबी, आलु चिप्स का पैकेट, मैंगो जुस(फुर्टी) का वितरण शुरू किया गया। आज के अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी,पुर्णमल सर्राफ,सुरेश अग्रवाल,ओम प्रकाश सरावगी,नन्द किशोर चौधरी,विशाल जालान,बिमल मोदी,विष्णु सोनी,पार्थ,रिषभ बेरीवाल,शिव भगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पवन पोद्दार (ताउ),प्रेम कुमार, चन्द्रदिप साहु परमेश्वर साहु, हरीश कुमार, महेश वर्मा महिला समिति की शकुन्तला केजरीवाल,चंदा देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, अंजना बेरीवाल आंचल बेरीवाल अमिता जालान,मानसी अग्रवाल एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply