Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

11वीं राँची जिला जुनियर एवं सीनियर बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न

 

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 23, 2022 ::
राँची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में 11वीं राँची जिला जुनियर एवं सीनियर बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राँची जिला खो-खो एसोसिएशन की अध्यक्षा सह भाजपा महिला मोर्चा, झारखंड प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर ,विशिष्ट अतिथि राँची जिला खो-खो एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष फैज रहमान, झारखंड प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव एवं जिला खो-खो संघ के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से सभी विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को पदक ,शील्ड एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
आगन्तुकों का स्वागत सह मंच संचालन राँची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने किया। जबकि पूरे प्रतियोगिता का संचालन जिला रेफरी बोर्ड के चेयरमैन सुनील कुमार एवं रेफरी बोर्ड के संयोजक विवेक कुमार ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष फैज रहमान ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी वार्ड 37 के राहुल यादव, संघ के कोषाध्यक्ष सहजाद कुरैशी, निरंजन शर्मा,मोदेस्वर रहमान ,सुनीता महतो,राखी जयसवाल, सरिता कुमारी,तपन कुमार राउत एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। पूरे प्रतियोगिता में विजय पाॅल तिर्की, इस्तियाक अंसारी ,सुभाष गांगुली, रोहित लामा, संजय कुमार, कौशल कुमार ,सोनम कुमारी, ओम कुमार, शुभमसिंह ,श्रीकान्त ने अहम भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच बालिका वर्ग में कस्तूरबा गाँधी बालिका उच्च विद्यालय बुंडू सीनियर टीम ने कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र को 17-12 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बुंडू की ओर से कप्तान वर्षा कुमारी, सुनिता कुमारी, काजल कुमारी एवं नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कप्तान प्रीति कुमारी ,शिखा गोराई, सिम्पी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया। तृतीय स्थान यानि कांस्य पदक कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय बुंडू जुनियर टीम ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय बेड़ो को संघर्ष पूर्ण मैच में 19-15 अंकों से हराकर प्राप्त किया।
बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र लीची बागान ने नेेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र को कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में 28-23 अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डे बोर्डिंग की ओर से कप्तान संजय कुमार, शनि कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार एवं नेशनल योग की ओर से कप्तान सुभाष गांगुली, उपकप्तान शुभम सिंह, शिवा कच्छप , करण लोहरा ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन जीत लिया।
तृतीय स्थान यानि कांस्य पदक कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल रातू ने कड़े संघर्ष पूर्ण में कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड को 19-17 अंकों से पराजित कर प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का ट्रॉफी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय बेड़ो को दिया गया।
पूरे प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अनुधावक डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के दुर्गा कुमार, सर्वश्रेष्ठ धावक कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल रातू के भानु प्रताप एवं बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक निशा कुमारी, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की आरूषि कुमारी को मिला।

Leave a Reply