Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

ट्रैफ़िक एस.पी ने दी एन.सी.सी कड़ेट्स को टिप्स

राँची , झारखण्ड ।  जुलाई | 21, 2018 :: 3 झारखंड बटालियन एन.सी.सी के तत्त्वाधान में आयोजित होटवार स्थित खेलगांव में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कैडेटों को ट्रैफिक संबंधी जानकारी देने के लिए रांची के ट्रैफिक एस.पी संजय रंजन सिंह को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि वो भी एन.सी.सी कैडेट रह चुके है। उन्हे एन.सी.सी की ट्रेनिंग करने में काफी परेशानी होती थी लेकिन IPS में चयन होने के बाद एन.सी.सी के ट्रेनिंग के महत्त्व का ज्ञान हुआ। उन्होंने कहा की “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” अत भगवान ने जो मौका दिया है उसकी महत्व को समझे और जीवन मे कुछ करें, अनावश्यक रिस्क लेकर जीवन बर्बाद ना करे, अगर रिस्क लेना है तो अपने कार्य छेत्र में ले। दुनिया मे तरक़्क़ी वही करता है जो जिंदगी के कायदे कानून का पालन करता है दुनिया मे कोई चीज कठिन नही है जो कठिन लगती है उससे तसली से करने से आसान हो जाएगा । उंन्होने कहा कि ज्यादा दुर्घटनाएं खुले मौसम और खुली सड़क पर होती है। दोपहिया वाहन चलाते वक़्त हेलमेट अवश्य पहनें। सड़क दुर्घटना से मृत्यु का आँकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और ऐसा ना हो कि आपकी एक गलती से परिवार के सदस्य होली, दीवाली, ईद आदि पर्व मनाने से वंचित रह जाएँ।

इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल अभिजात कश्यप ,मेजर आर के झा ,मारवाड़ी कॉलेज के एन.एन.सी अधिकारी मेजर डॉ महेश्वर सारंगी, सूबेदार मेजर लखबीर सिंह, सूबेदार राधे भगत, हवलदार लोक बहादुर राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply