पंडित जी के लंबे संघर्ष और चलते रहो-चलते रहो के मूल मंत्र ने ही आज पार्टी को शिखर तक पहुँचाया है : महेश पोद्दार [ राज्यसभा सांसद ]
पंडित जी ने जो वैचारिक अधिष्ठान देश को दिया वो सिर्फ अपने दल के लिये ही नही बल्कि समाज और देश के विकास में भी अति प्रासंगिक हैं : आशा लकड़ा [ महापौर ]
रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 25, 2017 :: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, राँची महानगर के तत्वाधान में बरियातु रोड दीनदयाल नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर महानगर भाजपा के सभी मंडलों एवं मोर्चा से पहुँचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजली अर्पित की गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्छ मनोज मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पंडित जी के लंबे संघर्ष और चलते रहो-चलते रहो के मूल मंत्र ने ही आज पार्टी को शिखर तक पहुँचाया है।
उन्होने कहा कि लंबे समय तक देश में एक ही राजनीतिक दल की व्यवस्था थी जो एक परिवार तक सिमटती जा रही थी लेकिन पंडित जी ने संगठन आधारित राजनीतिक दल का पर्याय देश को दिया।
महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि पंडित जी ने जो वैचारिक अधिष्ठान देश को दिया वो सिर्फ अपने दल के लिये ही नही बल्कि समाज और देश के विकास में भी अति प्रासंगिक हैं।
महानगर अध्यक्छ मनोज मिश्रा ने कहा कि आज केंद्र और राज्य में भाजपानीत सरकार आने से पंडित जी के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के विचारों का अनुसरण करते हुये सभी योजनायें गरीबों को ध्यान में रखकर बनायी जा रही हैं एवं पंडित जी के जन्म शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ज्यादा-से-ज्यादा योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुँचाने का काम तेजी से जारी है।
भाजपा राँची महानगर द्वारा आयोजित इस माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्छ आदित्य साहु, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्छ संजय सेठ, सुबोध सिंह गुड्डू, आरती सिंह, संजीव विजयवर्गीय, जनार्दन शाह, सुनिता देवी, के के गुप्ता, राजू सिंह, अजय अग्रवाल, सुजीत उराँव, प्रकाश साहु, रमेश सिंह, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा, गणेश साहु, अरविंद सिंह पिंटू, अरूण पांडेय, अनिता वर्मा, जितेंद्र सिंह पटेल, अर्जुन मुंडा, रामलगन राम, सुबेश पांडेय, विनोद महतो, गोपाल सोनी, सुजीत चौरसिया, रामजी प्रसाद, बलसाय महतो, डा.विरेंद्र बहादुर, छत्रधारी महतो, जीतन यादव, अमित नंदन, शिवगोविंद पांडेय, अनिल गुप्ता, तुषार विजयवर्गीय, अरविंदर सिंह खुराना, रेणु सिंह, वीणा मीश्रा, सुधीर सिंह, रजनीकांत, कामेश्वर सिंह, राजेश बब्बन, कुशेश्वर साहु, जगदीश दास, उपेंद्र रजक सहित सभी मंडलों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।