रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 27, 2018 ::
33.44 लाख शौचालय बनेः केन्द्र ने कुल
रु. 1627.92 करोड़ की धनराशि राज्य को दी
राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी को संसद में
केन्द्रीय स्वच्छताराज्य मंत्री का प्रत्युत्तर
रांचीः 27 दिसम्बर 2018: देश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल आठ करोड़ निन्यानवे लाख पंद्रह हजार चौदह (8,99,15,014) वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय निर्मित किए गए हैं । अक्टूबर 2014 की स्थिति के अनुसार देश में स्वच्छता कवरेज जो 38.7 प्रतिशत था वह दिसम्बर 2018 की स्थिति में बढ़कर 97.64 प्रतिशत हो गया है और अब तक पांच लाख सड़तीस हजार अड़तीस (5,37,038) गांवों को खुले में शौच से मुक्त (औपन डेफेकेशन फ्री-ओडीएफ) घोषित किया गया है ।
केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री श्री रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी ने राज्य सभा सांसद श्री परिमल नथवाणी के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी ।
राज्य सभा में दिए गए एक लिखित बयान में केन्द्रीय मंत्री ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण के अंतर्गत झारखण्ड को अब तक कुल रु. 1627.92 करोड़ की धनराशि प्रदान की । मंत्री महोदय के निवेदन के अनुसार, 100 प्रतिशत स्वच्छता कवरेज के साथ झारखण्ड में उनतीस हज़ार पांच सौ चोसठ (29,564) गांव खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए गए हैं और कुल तैंतीस लाख चवालीस हजार तीन सौ पंचानवे (33,44,395) वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय निर्मित हुए हैं ।
मंत्रीजी ने यह भी बताया कि सरकार ने देश के सभी ग्रामीण परिवारों को शौचालय की सुविधा उपबल्ध कराकर दिनांक 2 अक्तूबर 2019 तक 100 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) भारत की प्राप्ति के लक्ष्य के साथ 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरुआत की थी ।