Subodh Kant sahay
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

एनयूजे ( आई ) का दो दिवसीय अधिवेशन : प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता आज भी कायम :: सुबोधकांत सहाय

राँची , झारखण्ड । मार्च | 10, 2018 :: पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। वर्तमान में पूर्व की तुलना में पत्रकारिता में काफी बदलाव हुये हैं। अब नेटवर्किंग का जमाना है। इसका लाभ आम लोगों को खूब मिल रहा है। उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कही। वह शनिवार को खेलगांव स्थित डा डॉ रामदयाल मुंडा आॅडिटोरियम में एनयूजे के दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

Subodh Kant sahay

श्री सहाय ने मीडिया विशेष रूप से प्रिंट मीडिया के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि प्रिंट मीडिया सरकार के कामकाज और उनकी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष और भयमुक्त पत्रकारिता पर जोर देते हुये कहा कि ऐसी पत्रकारिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और देश और समाज का भला होगा। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ग्रामीण इलाके के पत्रकारों की पीड़ा पर दुख जताया। कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों पर हमले की घटना बढ़ी है। ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकार को कड़ा कानून लाने तथा उसका सख्ती से पालन कराने की जरूरत है। देश के चौथे स्तंभ पर हमले से किसी का भला होने वाला नहीं है। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। युवा नेता अजयनाथ शाहदेव ने भी पत्रकारों की सुरक्षा पर बल देते हुये कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में बतौर अतिथि बिंदु भूषण दूबे और शिव शंकर उरांव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर एनयूजे के राष्टÑीय अध्यक्ष रासबिहारी जी और निवर्तमान महासचिव रतन दीक्षित, जेयूजे के अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, राष्टÑीय महासचिव शिव कुमार अग्रवाल, रांची जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रताप सिंह समेत रांची जिले के सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply