नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी 2017 में नन्ही छायाकार नैनिका गुप्ता के चार चित्र प्रदर्शित
Latest News ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी 2017 में नन्ही छायाकार नैनिका गुप्ता के चार चित्र प्रदर्शित

  • तीसरी राष्ट्रीय आर्ट प्रदर्शनी 2017 का आयोजन राजधानी दिल्ली में

  • एक नन्ही छायाकार नैनिका गुप्ता जो की चार वर्ष की हैं उनकी चार चित्र प्रदर्शित

  • नैनिका का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी शामिल हो चूका है

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी 2017 में नन्ही छायाकार नैनिका गुप्ता के चार चित्र प्रदर्शित
नई दिल्ली । अक्टूबर | 09, 2017 :: महशूर कलाकार आरती मक्कड़ द्वारा तीसरी राष्ट्रीय आर्ट प्रदर्शनी 2017 का आयोजन राजधानी दिल्ली में हुआ। इस सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी में चालीस से ज़्यादा कलाकारों ने भाग लिया जिसमें से  एक नन्ही छायाकार नैनिका गुप्ता जो की चार वर्ष की हैं उनकी चार चित्र प्रदर्शित हुए हैं। नैनिका का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी शामिल हो चूका है। नैनिका की छह फोटो प्रदर्शनी लग चुकी है। नैनिका ने इस प्रदर्शनी में पिक्टोरियल फोटोग्राफी और स्थल-दृश्य के चित्र लगाए हैं।

नैनिका के माता और पिता श्रीमती सीमा गुप्ता और अर्पित गुप्ता दोनों ही जाने माने फोटोग्राफर है और उनकी भी फोटो प्रदर्शित हैं। प्रदर्शनी की आयोजक आरती मक्कड़ का कहना है की इस राष्ट्रीय सामूहिक आर्ट प्रदेर्शनी में ऐसा पहली बार देखा गया है की फोटोग्राफर्स फैमिली से तीनों की खींचे हुए चित्र प्रदर्शित हुए हैं और सबसे कम उम्र की फोटोग्राफर ने हिस्सा लिया हो।

इस सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय जॉन फिलीपोस (आं‍तरिक सज्जाकार) और मुख्य अतिथि संदीप मारवाह (संस्थापक निदेशक – मारवाह स्टूडियो, अध्यक्ष इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, फील्म सिटी) ने अन्य अतिथि गण ललित जैन , प्रेम सिंघ, श्रीमती नवप्रीत कौर,जगजीत राणा, हरविंदर मंक्कर, श्रीमती चांदना भट्टाचार्यजी, श्रीमती पुनीता चांदना जी, ओबैद निजी जी, श्रीमती नीतू सिंघल, डॉक्टर अमित कौर, अभिषेक बच्चन, श्रीमती निधि गुप्ता आदि के साथ किया गया।

Nanika

 

प्रदर्शनी में आये सभी अतिथि गणो ने नैनिका को बधाई दी और इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। नैनिका की प्रदर्शित चित्र काफी आकर्षित रहे।
राष्ट्रीय सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी के अवसर पर नैनिका गुप्ता की फोटो बुक का विमोचन भी हुआ। नैनिका गुप्ता की फोटो बुक अस्सोसिएटिड पब्लिशिंग हाउस के माध्यम से प्रकाशित हुई है। इसमें नैनिका के द्वारा खींचे गए चित्र दिखाय गए हैं।

सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी 2017 नई दिल्ली इस्थित आल इंडिया फाइन एंड क्राफ्ट सोसाइटी की ऐ और  बी दहलीज़ में छह अक्टूबर से बारह अक्टूबर 2017 तक देख सकते हैं।

Leave a Reply