नई दिल्ली । दिसम्बर | 08, 2017 :: न कभी झुकने – न कभी डरने वाले बिहार की माडिया के ‘आयरन मैन’ के वरिष्ठ पत्रकार पारस नाथ तिवारी का गुरुवार 7 दिसंबर की रात नई दिल्ली में निधन हो गया है . तिवारी हिंदी दैनिक ‘अमृतवर्षा’ के संस्थापक संपादक थे . बदलते जमाने में तिवारी ने टेक्नोलॉजी के हिसाब से भले ही ‘अमृतवर्षा’ को अपग्रेड न किया हो, लेकिन जिंदगी के अंतिम क्षण तक अखबार का प्रकाशन उनका जुनून था .
पारस नाथ तिवारी आजकल नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहा करते थे . कई साल पहले उन्होंने ‘अमतवर्षा’ का प्रकाशन नई दिल्ली से भी प्रारंभ किया था . अंतिम सांस लेने के पहले भी वे अखबार संबंधी कार्य से ही गुरुवार की रात को घर से बाहर निकले हुए थे .