Breaking News Latest News राष्ट्रीय

सांप्रदायिक सौहार्द विकास का सेतु अणुव्रत – रामनिवास गोयल ( विधानसभा स्पीकर )

दिल्ली |  अक्टूबर   | 03, 2020 ::  सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के पहले दिन 26/9/20 को सर्वधर्म संगोष्ठी का वर्चुल आयोजन (zoom meeting ) हुआ।

सान्निध्य प्रदाता अमेरिका से जुडी श्रद्धेय समणी सन्मति प्रज्ञाजी ने अपने व्यक्तव्य मे कहा अणुव्रत से कोई भी अपरिचित नहीं क्योकि यह शांति, समाधान सुरक्षा सुझाता है।

दिल्ली विधानसभा स्पीकर-श्री रामनिवास गोयल ने अणुव्रत की महिमा बताते हुए कहा गुरुदेव तुलसी व आचार्य श्री महाप्रज्ञ ने अणुव्रत का पौधा लगाया ,जो आज आचार्य श्री महाश्रमण जी केअनुशासना में वटवृ़क्ष बन मनुष्य को शरण देता हैं।अणुव्रत सांप्रदायिक सौहार्द विकास का सेतु है।

अणुविभा अध्यक्ष श्री संचय जी जैन ने कहा अणुव्रत मानवीय एकता में विश्वास करताहै।

बौद्ध धर्म के प्रतिनिधि श्री अनिल गौतम ,मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधि मौलाना अवेस रईस कासमी ,सिक्ख धर्म के प्रतिनिधि मुख्य ग्रंथी हरदीपसिंह जी,ईसाई धर्म के  फ़ादर जॉन बपिस्ट जी, सनातन धर्म के प्रतिनिधि डॉ.नरेन्द्र वेदालंकार व ओसवाल समाज के अध्यक्ष श्री बाबूलाल दुगड ने सामयिक विचार रखे।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. पी. सी. जैन ने सबका स्वागत ,मन्त्री डॉ. कुसुम लुनिया ने शुभारम्भ, पूर्व उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाहटा ने मंगलाचरण,संयोजक श्रीलक्ष्मीपत बैद ने संचालन किया

सहयोगी  संस्था जैन श्वे.तेरापंथी सभा शाहदरा के मन्त्री श्री सुरेश जी भंसाली ने आभार ज्ञापित किया तथा वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी ने आगामी सुचनाएं प्रदान की।इस प्रकार की उच्चस्तरीय अणुव्रत संगोष्ठी से समाज को सार्थक संदेश दिया गया

Leave a Reply