Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर एवम पास आउट विद्यार्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट बनने का मौका

राची, झारखण्ड | जून | 02, 2024 ::

मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर एवम पास आउट विद्यार्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट बनने का मौका। इच्छुक
विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन प्लेसमेंट सेल में ऑफिस असिस्टेंट श्रीमती रीता सिंह मैडम के पास अपना CV 3 या 4 जून को सुभा 11:30 से दोपहर 2 बजे तक मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में आ कर जमा करवा सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान चयनित अभ्यार्थियों को 2.76 एलपीए साथ में रहने का व्यवस्था कंपनी के और से दिया जायेगा। इसमें जॉब रोल फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव (यूजी /पीजी) और बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव एमबीए विद्यार्थियों के लिए होगा। इनका जॉब लोकेशन रांची (10), कोलकाता (10), दिल्ली/एनसीआर (10), मुंबई (10), लखनऊ (10), प्रयागराज (05) होगा। लॉजिंग फैसिलिटी रांची से बाहर के लोकेशन वालो को दिया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसेस 5 जून को सुबह 11 बजे से मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में होगा। पंजिकृत विद्यार्थियों को ड्राइव की सूचना दे दी जाएगी।

Leave a Reply