Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  08, 2025 ::

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 8 से 9 मार्च 2025 तक फिट इंडिया महिला सप्ताह समारोह का आयोजन डोरंडा कॉलेज परिसर में किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राँची विधायक सीपी सिंह , विशिष्ट अतिथि डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा, सीवीएस कोर्डिनेटर रांची विश्वविद्यालय, एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. दीपिका टोप्पो, झारखंड योगासन संघ के कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम में योग की संगीतमय प्रस्तुति के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की शिक्षा दी गई। कार्यक्रम में राँची जिला योगासन संघ की उपाध्यक्ष संतोषी कुमारी , सहसचिव प्रहलाद भगत, नंदू दुलाल दत्ता , चैंपियनशिप डायरेक्टर चैताली मुखर्जी , मैनेजर पूजा सिंह आदि उपस्थित थे।

योगासन प्रतियोगिता मे सब जूनियर में 10 से 14साल, जूनियर में 14 से 18 साल सीनियर में 18 से 28 साल सीनियर ए में 28 से 35 साल सीनियर भी में 35 से 45 साल सीनियर के में 45 से 55 साल वर्ग की महिलाएं शामिल की गई है।

Leave a Reply