Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

केंद्रीय विद्यालय गुना सहित अन्य विद्यालय के छात्रों ने योग शिविर में लिया भाग

गुना | अप्रैल | 09, 2023 :: विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी योगाचार्य महेश पाल जी के द्वारा स्वतंत्रता पार्क योग भवन गुना में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर 7,8,9अप्रैल तक आयोजित किया गया जिसमें आज अंतिम दिन मुख्य अतिथि पतंजलि प्रदेश प्रभारी कृष्ण योगेंद्र जी अथिति महीला पतंजलि जिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी युवा संरक्षक नीलेश रघुवंशी का आगमन हुआ सभी अथितियों का स्वागत युवा टीम द्वारा किया गया अथितियो द्वारा विधार्थियों को योग और स्वास्थ के प्रति बच्चों को जानकारी दी उसके पश्चात योग शिक्षक संदीप जी के द्वारा सभी बच्चो को योग अभ्यास कराया गया विधार्थीयो द्वारा योग शिक्षको से योग और स्वास्थ से जुड़े प्रश्न भी किए जिसमें उंचाई बढ़ाने, हेयर ग्रोथ, आंखों की रोशनी बड़ाने एवं मन को एकाग्र करने से सम्बन्धित प्रश्नों के जवाब कनिष्क टाटिया द्वारा दिए गए बही विधार्थियों को योग प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी गुना योगासन फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्ण योगेंद्र जी द्वारा दी गई गुना योगासन फेडरेशन की सचिव सुधा त्रिवेदी जी द्वारा योगासन प्रतियोगिता के नियम और रेगुलेशन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया इसके पश्चात विधार्थियो द्वारा एडवांस कठिन आसनों का प्रदर्शन किया जिसमें चक्रशन, धनुरासन, शीर्षासन, एकपाद मयूरासन, पद मयूरासन, बकासन, हनुमानआसन, गरुड़ासन, एकपाद उतीथ आसान आदि इस योग शिविर में केंद्रीय विद्यालय गुना, शान्ति पब्लिक स्कूल, सनराइज कान्वेंट स्कूल सहित अन्य विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया और योग से कैसे अपनी दैनिक दिनचर्या को सही कर सकते हैं, अपने मन को कैसे एकाग्र कर सकते आदि से संबंधित योग अभ्यास सीखे और बच्चों का भोजन कैसा हो इससे सम्बन्धित जानकारी योग शिक्षिका कुनिका द्वारा दी गई योग शिविर के अन्त में सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया पतंजलि युवा भारत टीम गुना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply