राची, झारखण्ड | अप्रैल | 06, 2023 ::
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वधान में डॉक्टर कामिल बुल्के पथ स्थित इमा मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब में संपन्न कराटे ग्रेडिंग में राज्य भर के 70 कराटे खिलाड़ी सफल घोषित किए गए।
जिसमें येलो बेल्ट के 14 खिलाड़ी ऑरेंज बेल्ट के 8 ग्रीन बेल्ट के 11 ब्लू बेल्ट के 17 पर्पल बेल्ट के 10 ब्राउन बेल्ट के 10 खिलाड़ी शामिल है।
रांची के 6 और लोहरदगा के 1 खिलाड़ियों को बेस्ट खिलाड़ी चुना गया।जिसमें रांची से मारिया लवलीन खेस अनन्या ट्विंकल कुजुर मिशेल जसलीन खेस एंजेलिनाक्रिस्टी तिग्गा आदित्य प्रोभो विष्णु आद्रिका बनर्जी एवं लोहरदगा की सूरजमुनी कुमारी शामिल है।
सूरजमुनि को उसके उम्दा प्रदर्शन के कारण डबल प्रमोशन दिया गया।
शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों का ग्रेडिंग टेस्ट इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा के द्वारा लिया गया। इनका सहयोग इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की पीटर कच्छप स्वस्तिकाव तरफदार रवि कुमार सिंह उमाशंकर महतो देवंती कुमारी अंजलि कुमारी आदि ने किया।
रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खेल में लक्ष्य का होना जरूरी है तभी उसे पाया जा सकता है। समय पर ग्रेडिंग होने से खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।