Breaking News Latest News झारखण्ड

युवा स्वयं सेवक साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला स्वयं सेवक भी विभिन्न पूजा पंडालों और सड़को पर रहेंगी तैनात

राची, झारखण्ड  |  सितंबर  | 30, 2022 ::  रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के युवा स्वयं सेवक साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला स्वयं सेवक भी विभिन्न पूजा पंडालों और सड़को पर रहेंगी तैनात

रांची में सफल दुर्गा पूजा के आयोजन हेतू रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति की तैयारी पूरी पूजा से पूर्व समिति की अंतिम बैठक आज हरमु रोड स्थित सत्य अमर लोक के पूजा पंडाल में की गयी। बैठक में समिति के स्वयं सेवकों को अंतिम दिशा निर्देश देते हुए उन्हे सेवा हेतुुु परिचय पत्र का वितरण किया गया साथ हीं किस पूजा पंडाल में कितने स्वयं सेवक और कौन कौन सेवा हेतू उपस्थित रहेंगे उनकी जिम्मेदारी तय की गयी बैठक में समिति के संयोजक निशांत यादव ने कहा की इस वर्ष समिति द्वारा सेवा हेतु युवाओं के साथ साथ महिला टोली का भी गठन किया गया है। जो महिलाओं की सुरक्षा और उन्हे पूजा घूमने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो ये सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने यह भी बताया की विगत कुछ दिनों से समिति के पदाधिकारीयों विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर किस पूजा पंडाल में किस तरह से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए उसका जायजा लिया है । समिति के संरक्षक मुनचुन राय जी सहित जिला दुर्गा पूजा समिति से समिति के संचालन में पुरा सहयोग मिल रहा है । कुछ दिन पूर्व बकरी बाजार के पूजा स्थल में प्रशाशनिक बैठक में रांची प्रशाशन ने भी आश्वस्त किया है की वह समिति से तालमेल बैठाकर सहयोग करेंगे। आज बैठक में मुख्य रूप से समिति के सुनील साहू, अशोक पांडेय, पूनम सिंह, बिट्टू दिव्य परमार, मनीष केसरी, प्रहलाद भगत, दीपक गुप्ता, अमित वर्मा, आशीष शर्मा, सुनील वर्णवाल, रवि अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुधीर यादव सहित बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं उपस्थित रहीं

Leave a Reply