रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 08, 2019 :: प्रकृति पर्व सरहुल के जुलुस का गुरूनानक सत्संग सभा ने शिविर लगाकर स्वागत किया
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा आज 8 अप्रैल,सोमवार को प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर सेवा शिविर लगाया गया.
सत्संग सभा द्वारा यह शिविर मेट्रो गली चौक,रातु रोड में लगाया गया.सरहुल जुलुस में शामिल झूमते नाचते श्रद्धालुओं का स्वागत संस्था द्वारा चना, शरबत एवं ठन्डे पेय जल की सेवा कर किया गया.इस मौके पर संस्था द्वारा सरहुल पर्व में राह से गुजरने वाली सभी टोलियों में शामिल लोगो को शुभकामनाएं दी गई.
शिविर में सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी,अशोक गेरा,नरेश पपनेजा,मनीष मिढ़ा,दीन दयाल काठपालिया,बसंत काठपाल,गुलशन मिढ़ा,सूरज झंडई,ज्ञान दुआ,सुधीर,राम जी,अमन डावरा,जीत सिंह,सतविंदर सिंह,कनिश गाबा,गीत सचदेवा,हरप्रीत सिंह समेत अन्य शामिल थे.