दिल्ली | मई | 15, 2021 :: आज द लीगल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया तथा योर माइंस ओपनर न्यूज़ नेटवर्क की तरफ से एक वेबनार का आयोजन किया गया । जिसमें दिल्ली एंड उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओ ने भाग लिया मीटिंग में चर्चा का विषय था की “बार कौंसिल की तरफ से वकीलों के लिए क्या घोषणाएं हुई है तथा उनका किस तरह से क्रियान्वयन किया जा रहा है ”
इस सन्दर्भ में दिल्ली के सीनियर अधिवक्ता व् प्रमुख समाजसेवी राकेश शर्मा एवं नॉइज़ पोलुशन कण्ट्रोल समिति दिल्ली के सदस्य व् दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सीनियर अधिवक्ता दिनेश गुप्ता जी ने बताया की दिल्ली बार कौंसिल की तरफ से जो घोषणाएं की गयी है उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है I साथ ही वकील भाइयो को आवश्यक सामग्री की जो किट बनायी गई है उनको उनके व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेज कर वकीलों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उनको प्रोवाइड की जा रही है I अगर कही उनके क्रियान्वयन में कमी है तो वो उपयुक्त जानकारी के आभाव में हैI बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा हमारे यहाँ प्रमुख समस्या वैक्सीनेशन की हैI वकील भाइयो के लिए अलग से कोर्ट परिषर में ही वैक्सीनेशन सेन्टर होना चाहिए साथ में ये भी कहा की कोर्ट के आदेश होने पर भी वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा हैI साथ ही सरकार व् बार कौंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा वकीलों के लिए की गई घोषणाओं में कोई स्पष्टता नहीं हैI द लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया की नेशनल प्रेजिडेंट नीतू वर्मा ने कहा की यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है इस सन्दर्भ में हमारी आर्गेनाईजेशन की तरह से पत्र व् अन्य माध्यम से सम्बंधित अधिकारियो व् अथॉरिटी को सूचित किया जायेगा I
इस वेबिनार में प्रमुख रूप से दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता, योर माइंस ओपनर न्यूज़ नेटवर्क के चैयरमेन व् प्रमुख समाजसेवी राकेश शर्मा , नॉइज़ पोलुशन कण्ट्रोल समिति दिल्ली के सदस्य व् दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सीनियर अधिवक्ता दिनेश गुप्ता जी, बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष मनोज भाटी, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सीनियर अधिवक्ता ह0सी0 फारुख , सीनियर अधिवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह उच्च न्यायालय लखनऊ बैंच के सीनियर अधिवक्ता सोमनाथ तिवारी, अधिवक्ता सतेंद्र सिंह व् समाजसेवी ज्योति खोसला प्रमुख रूप से उपस्थित रहेI