Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बिदर से निकाली गई प्रकाश यात्रा का कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य स्वागत

रांची , झारखण्ड | जून | 23, 2019 :: श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बिदर से निकाली गई प्रकाश यात्रा का कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया.
प्रकाश यात्रा गुमला से प्रस्थान कर पिस्का मोड होते हुए रात 8:00 बजे मेट्रो गली पहुंची जहां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी,जयराम दास मिढ़ा,गुरविंदर सिंह सेठी,गुरदेव सिंह राजा,शैलेंदर सिंह,राँची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय,वार्ड न0 31 के पार्षद अशोक यादव,वार्ड नं0 30 के पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,अशोक गेरा,नरेश पपनेजा,रामकृष्ण मिढ़ा,अर्जुन दास मिढ़ा ने पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया.वहां से सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा, पाली मुंजाल,जीतू काठपाल,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा,डॉली गिरधर,नीता मिढ़ा एवं बबीता पपनेजा ने ” सबना का माँ प्यो आप है माँ प्यो आप है…….” और “जिथे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन सोहा………” एवं ” राम रहीम इक़ थांए खलोई………..” एवं ” गुरूनानक की वडिआई……..” जैसे अनेक शबद गायन कर मेट्रो गली से गुरुद्वारा साहिब तक प्रकाश यात्रा की अगुआई की.इस नगर कीर्तन में सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव मे लीन होकर शबद गायन करते हुए प्रकाश यात्रा के आगे आगे चल रहे थे.प्रकाश यात्रा रात 9 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब पहुंची.इस उपलक्ष्य में सत्संग सभा द्वारा विशेष दीवान सजाया गया जिसमें हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों ने ” कर किरपा तेरे गुण गावां…….” एवं ” जाचक मंगै दान देह पिआरेआ………..” एवं “मेरे हर प्रीतम की कोई बात सुनावै………..” तथा ” तुध डिठे सच्चे पातशाह………..” जैसे शबद गायन कर उपस्थित साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा.
आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ रात 10.30 बजे विशेष दीवान की समाप्ति हुई.इस मौके पर सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमे सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर छका.सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस मौके पर सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं प्रधान हरविंदर सिंह बेदी द्वारा प्रकाश यात्रा का नेतृत्व कर रहे परविंदर सिंह भाटिया एवं सतविंदर सिंह समेत सभी सेवादारों को तथा प्रकाश यात्रा को लेकर बनाए गए को-ऑर्डिनेटर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी,गुरदेव सिंह राजा(जमशेदपुर) तथा शैलेंदर सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया गया.
प्रकाश यात्रा के स्वागत में सत्संग सभा द्वारा मेट्रो गली से लेकर गुरूद्वारा साहिब तक एलइडी लाइट लगाई गई तथा आकर्षक पुष्प द्वार बनाए गए एवं रास्ते भर सवारी साहिब पर पुष्प वर्षा की गई साथ ही पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट,रातु रोड तक स्वागत संदेश के होर्डिंग्स एवं फ्लेक्स भी लगाए गए.
श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बिदर से निकाली गई प्रकाश यात्रा का रातू रोड गुरुद्वारा से रात 11 बजे पीपी कंपाउंड गुरु नानक स्कूल के लिए प्रस्थान हुआ जहां उसका रात्रि विश्राम है.यह यात्रा पूरे भारतवर्ष का दौरा कर लोगों को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई है.
आज के कार्यक्रम में सत्संग सभा के द्वारका दास मुंजाल,ऋषिकेश गिरधर,चरणजीत मुंजाल,जीवन मिढ़ा,मोहन लाल काठपाल,अमरजीत गिरधर,हरगोबिंद सिंह,मनीष मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,बिनोद सुखीजा,प्रेम मिढ़ा,अनूप गिरधर,बसंत काठपाल,प्रेम सुखीजा,लेखराज अरोड़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,अजय धमीजा,रमेश तेहरी,हरजीत मक्कड़,अशोक मुंजाल,आशु मिढ़ा,पवनजीत खत्री,गुलशन मिढ़ा,मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,महेश सुखीजा,लक्ष्मण सरदाना,आशु मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,अश्विनी सुखीजा, कवलजीत मिढ़ा,रौनक ग्रोवर समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Reply