राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 16, 2018 :: सीने अभिनेता एवं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह जी का भोजपुरी युवा विकास मंच के अद्यक्ष आशुतोष द्विवेदी एवं संग्रक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में एक प्रति मंडल ने पुष्पगुछ देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से, बबन बैठा, दुर्गेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार , चिंटू आदि उपस्तित थे।
तारा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म इस्क पर जोर नही के शूटिंग के लिये राँची आए हैं।इस फिल्म में सुपरस्टार पवन सिंह,अभिनेत्री अनुस्मृति प्रोड्यूसर सौरव सुमन निर्देशक कोशल किशोर सरकार ,राखी सावंत ,मुकुल देव,आयाज खान,रजनीश रंजन,नजर आएंगे।
इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजधानी राँची में होगी।
ये जानकारी नीलकमल झा ने दी।