रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 16, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 16 अगस्त 2018, दिन रविवार
मेष- पैत्रिक संपती के मामले में अडचनों का सामना करना पडेगा, ‘ओम हं हनुमते नमः के
जाप से संकटों का समन होगा, किये गये निवेष के माध्यम से लाभ होंगे।
वृष- ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष मेहनत की आवश्यकता है थोडे घाटे के योग बन रहे हैं, ईधर
ध्यान रखते हुये अपने मन एवं स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
मिथुन- मन में चिन्ता रहेगी क्योंकि दिये गये रकम की वसुली नहीं हो रही है, औषधी के पीछे धन ब्यय होने से भी मन में परेशानी रहेगी, बाहरी स्थानों से सावधान रहें।
कर्क- मन मस्तिष्क में चिन्ता का वास रहेगा, मन नियंत्रित रखें क्योंकि अभी आपके समक्ष
कई सारी महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां हैं, शांती ढंग से किये गये कार्य अच्छे होंगे।
सिंह- नौकरी के क्षेत्र में कई प्रकार से लाभ मिलने के आसार नजर आते हैं, मकान के निर्माण
संबधी कार्य में परेशानी आ सकती है।
कन्या- भाग्योन्नती के लिये अच्छे अवसर हैं अपनी ओर से भी कोई कसर ना छोडें, सोच समझ
कर कार्य को करें फल शुभ दायी होगा।
तुला- अचल संपती के मामले में लाभ एवं उन्नती के योग हैं, आगमन के कारण भी परेशानी
हो सकती है, निवेष के क्षेत्र में हानी हो सकती है।
बृषिचक- सगे संबधियों या दोस्तों के बीच थोडा समय ब्यतित करें रिचार्ज होने हेतु, महाबली
बजरंगबली का ध्यान लगाना भी आपके लिये अच्छा रहेगा।
धनु- अत्याधिक खर्च हो रहे हैं नियंत्रित करें, कहीं किसी से उलझे बिना परिस्थती को
सुलझा लेना ही बुद्धिमता होगी।
मकर- योजना कार्यान्वित ना होना ही प्रतीत होता है पर बारंबार का प्रयास हो सकता है ईस
बार सफलता दिलवा दें।
कुंभ- कर्म क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड सकता है, विशेष ध्यान एवं प्रयास से काम
बनने की आशा की जा सकती है, घरेलु वातावरण सुखद रहेगा।
मीन- भाग्योन्नती के मार्ग में ब्यवधान है सटिक योजना के साथ कार्यान्यवन सफल सिद्ध हो
सकता है, पराक्रम एवं आत्म विशवास भी सहयोग करेगा।
तिथी – सप्तमी संध्या 06.18, उपरांत अष्टमी
पक्ष – शुक्ल
मास – भादो
विक्रम संवत – 2075
शकसंवत – 1940
नक्षत्र – अनुराधा प्रातः 06.18 पर्यन्त, उपरांत ज्येष्ठा
दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो पान खाकर घर
से निकलें,
राहूकाल – 04.30 से 06.00
चौघडिया मुहूर्त – चर — 07.10 से 08.41
लाभ — 08.41 से 10.12
अमृत — 10.12 से 11.43
शुभ — 01.55 से 02.46
जन्मदिन मंगलम- श् 7 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ नेप्च्यून ‘‘ हैं।
शुभ रंग- सफेद, हरा।
व्रत- सोमवार।
शुभ मंत्र- ॐ चं चंद्राय नमः।
देव- नृसिंहदेव जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333