Corona
Breaking News Latest News झारखण्ड

कोरोना के जंग में निष्काम सेवा कार्य : हास्य कवि सम्मेलन आयोजन समिति, रांची के द्वारा पैकेट फूड वितरण

Corona

रांची, झारखण्ड | मार्च | 28, 2020 :: हास्य कवि सम्मेलन आयोजन समिति, रांची के द्वारा आज दिनांक 28.3.2020 को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग में सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन में सेवारत जनसेवकों चिकित्सक, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों व अन्य प्रसाशनिक गणो के लिये निष्काम सेवा कार्य के तहत करीब 450 पैकेट फूड वितरण किया है।
जिसमें 250 पैकेट प्रशासनिक पदाधिकारी को सुपुर्द किया गया साथ ही 200 पैकेट विभिन्न क्षेत्रो में जो हमारी सेवा में लगे सुरक्षाकर्मी, सेवासदन में मरीजों के अटेंडेंट, लोहिया धर्मशाला में ठहराव आश्रितों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया गया। स्वक्षता पूर्ण भोजन सेवा निर्माण कर पैकेट में 6 अजवाइन कड़ाई पूड़ी, दमआलू की सूखी सब्जी, भुजिया पैकेट, अचार एवं एक लीटर दिव्यजल पानी का बोतल दिया गया है।

आज के इस निष्काम सेवा में कवि सम्मेलन आयोजन समिति के
मुख्य संयोजक विनोद जैन,
सुरेश चंद्र अग्रवाल,
अशोक नारसरिया,
ललित पोद्दार,
पवन शर्मा,
पवन पोद्दार,
मनोज बजाज,
अनिल अग्रवाल,
रतन मोर,
कमल जैन,
किशोर मंत्री,
पुनीत पोद्दार,
राजेश भरतिया,
पुनीत अग्रवाल,
अनूप अग्रवाल
मुख्य रूप से शामिल है।

आगे लॉक डाउन तक यह निष्काम सेवा कार्य अनवरत किया जाएगा।
मुख्य संयोजक विनोद जैन ने इस सेवा कार्य में विशेष रूप से अग्रवाल सभा, राँची एवं उनके सेवाधारियों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने भोजन निर्माण हेतु स्थान प्रदान एवं अन्य सेवायें प्रदान किया।
पवन पोद्दार ने जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया कि आपदा के इस घड़ी में मानवता की सेवा का अवसर दिया और यह सेवा कर पा रहे हैं।

Leave a Reply