-
झारखंड के पत्रकारों की काफी पुरानी मांग आज पूरी
-
पत्रकारों के लिए पेंशन योजना केरल की तर्ज से आज से लागू
-
प्रेस क्लब में लाइब्रेरी और जिम भी होगा
-
15 नवंबर को देवघर और धनबाद के प्रेस क्लब के भवन का ऑनलाईन शिलान्यास होगा
राँची, झारखंड | सितम्बर | 22, 2017 :: राजधानी रांची में प्रेस क्लब का भवन का आज उदघाटन करने के साथ ही झारखंड के पत्रकारों की काफी पुरानी मांग आज पूरी हो गयी है। पत्रकारों के लिए पेंशन योजना भी केरल की तर्ज से आज से लागू की जायेगी। प्रेस क्लब में लाइब्रेरी और जिम भी होगा, जिसमें लाइब्रेरी के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यमंत्री विवेकानुदान अनुदान से तीन लाख रुपये और जिम के लिए रांची के विधायक सह मंत्री सीपी सिंह सहायता करेंगे। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। श्री दास रांची प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य प्रमंडलों में भी प्रेस क्लब के भवन बनाये जायेंगे। 15 नवंबर को देवघर और धनबाद के प्रेस क्लब के भवन का ऑनलाईन शिलान्यास होगा। जनवरी से प्रेस क्लब के चलाने की जिम्मेवारी पत्रकारों के द्वारा चयनित टीम पर होगी। सामाजिक संगठनों से इसमें मदद लें। सदस्य पत्रकार भी हर माह कुछ न कुछ सहयोग दें, तभी इसका संचालन सही तरीके से हो पायेगा और सदस्यों में इसे लेकर अपनापन भी आयेगा।
श्री दास ने कहा कि सरकार आलोचना से नहीं डरती है,
लेकिन तथ्यपरक आलोचना हो। कमियों को दिखाना मीडिया का काम है। बिना तथ्यों की खबरों से बचना चाहिए। पत्रकारों का काम सनसनी फैलाना नहीं है। इससे विश्वसनीयता खोती है। मर्यादा का पालन करें। लोकशाही को मजबूती के लिए मीडिया का मजबूत होना जरूरी है। प्रेस क्लब में हर तीन माह में अन्य राज्यों के पत्रकारों को बुलायें, उनसे अनुभव सुने। उनसे सीखें। इसी प्रकार साहित्यकारों को भी आमंत्रित करें। इससे हर किसी को सीखने को मिलेगा। जीएसटी जैसे विषयों पर भी कार्यशाला का आयोजन करें। इसमें सरकार अपने अधिकारियों को भी भेजेगी। इससे पत्रकारों को भी विषय की पूरी जानकारी हो पायेगी, जिससे उन्हें खबर लिखने में आसानी होगी। काम के बाद पत्रकार आपस में भी बैठें और विषयों पर चर्चा करें। इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि अखबार अब आदत बन चुका है। प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक होने के नाते वे कई बार जुलूस प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने जिम के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। सांसद रामटहल चौधरी ने प्रेस क्लब को तीन लाख रुपये के सहयोग की घोषणा की। सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि सरकार और पत्रकार के बीच क्रिएटिव टेंशन होना चाहिए।
कार्यक्रम में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद्मश्री बलबीर दत्त समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।