Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

संत ज़ेवियर इंटर कॉलेज, डी ए वी बरियातू एवं केंद्रीय विद्यालय,रांची में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | फरवरी | 09, 2024 ::

स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के विषय में ली जानकारी।

मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देशानुसार चल रहे लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनांक- 9 फरवरी 2024 को संत ज़ेवियर इंटर कॉलेज, डी ए वी बरियातू एवं केंद्रीय विद्यालय,रांची में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान की महत्वपूर्णता को समझाना था। साथ ही उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक दिखाया गया, जिसे छात्र छात्राओं ने आनंद लेते हुए इससे कई ज़रूरी जानकारी ली जैसे- पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करने के समय उम्मीदवार के नाम के आगे बटन दबाने पर लाल बत्ती जलती है एवं वी वी पैट में मुद्रित पर्ची 7 सेकेंड तक दिखाई पड़ता है । इसके अलावा भी उन्होंने अन्य ज़रूरी जानकारी हासिल की।

कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों के बीच एक्सटेम्पोरे, क्विज एवं स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं जितने वाले को पुरुस्कृत किया गया।

Leave a Reply