Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

राँची और रामगढ़ के प्रबुद्ध समाज के सदस्यों ने पतरातु क्षेत्र के राजाबेड़ा ग्राम में स्थित एकल विद्यालय का परिभ्रमण 

 

राँची ,झारखण्ड  |  दिसम्बर | 26, 2021 :: आज वनबंधु परिषद, राँची शाखा और महिला समिति के तत्ववधान में राँची और रामगढ़ के प्रबुद्ध समाज के सदस्यों ने पतरातु क्षेत्र के राजाबेड़ा ग्राम में स्थित एकल विद्यालय का परिभ्रमण किया । सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने आगंतुको का नृत्य और संगीत से स्वागत किया । महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बबिता जालान ने अपने स्वागत भाषण में वनयात्रा की उपयोगिता का वर्णन किया । विद्यालय के बच्चों ने प्रार्थना के बाद में विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए । ग्राम के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने आगंतुकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर वनबंधु परिषद के अध्यक्ष श्री रमेश धरणीधरका ने एकल के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में आगंतुकों को जानकारी दी । श्री धरनिधरका ने बताया कि भारतवर्ष में एकल के द्वारा १०२५०० ग्रामों में विद्यालय संचालित हो रहें है जिनमे ग्रामीण बच्चे शिक्षा के अतिरिक्त योग प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं ।झारखंड में ७५०० गाँव में विद्यालय चल रहे हैं । उन्होंने एकल के द्वारा संचालित ग्राम विकास , जन जागरण , स्वास्थ्य सेवा और संस्कार शिक्षा की विस्तृत जानकारी दी । महिला समिति की ओर से आचार्या को सम्मानित किया गया । आगंतुकों की तरफ़ से बच्चों को कॉपी , पेंसिल , कैरम बोर्ड, बिस्कुट , फल , फूटबॉल इत्यादि सामग्री भेंट दी गयी । अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन महिला समिति की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अरुणा जैन और रामगढ़ महिला समिति की पदाधिकारियों ने वनबंधु परिषद के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरि भूरी प्रशंसा की और उन्होंने इन सेवा में भविष्य में अपना पूरा योगदान करने का विश्वास दिलाया । कार्यक्रम में जेसिया के मानद सचिव श्री अजय कुमार दधीचि. श्री महेंद्र जी छाबड़ा ,श्री दिलीप जैन श्रीमती रीना अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। वनबंधु परिषद की ओर से अध्यक्ष रमेश धरणीधरका , उपाध्यक्ष श्री अशोक जैन , सहकोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन , श्री सुमित पोद्दार , श्री अजय शंकर साबू , श्री चंद्रकांत गोपालका, श्री चंद्रशेखर ,श्री खीरेंद्र महतो ,श्री नागेश्वर महतो इत्यादि उपस्थित थे । महिला समिति की ओर से श्रीमती राज राजगढ़ियाँ . श्रीमती सुमन मिनोचा , श्रीमती मंजु सराफ और अन्य उपस्थित थी ।
इस वनयात्रा कार्यक्रम में सभी ने भारत माता के सम्पूर्ण विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान करने का संकल्प किया ।आगंतुकों ने ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया ।

 

Leave a Reply