Breaking News Latest News झारखण्ड

नामकुम औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही नया और वृहत पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यशील हो जाएगा : मनिता कुमारी (क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रांची)

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 26, 2023 ::

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, राँची एवं विदेश मंत्रालय द्वारा झारखंडवासियों के हित में बहुत सारे महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
गुमला और गिरीडीह पोस्ट ऑफिस आधारित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में बदला जा रहा है।
इससे राँची पासपोर्ट कार्यालय इन केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों का वास्तविक समय में निस्तारण कर सकेगा।

पासपोर्ट की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तथा नागरिकों को और भी बेहतर सेवा एवं अनुभव प्रदान करने हेतु राँची में नया और वृहत आवेदन केंद्र खोला जा रहा है।
मौजूदा “पासपोर्ट सेवा केंद्र” की जगह पर नया “पासपोर्ट सेवा केंद्र रॉची” कुछ ही महीनों के भीतर मीमेक आई.टी. पार्क, नामकुम औद्योगिक क्षेत्र में कार्यशील हो जाएगा।
इस नए सेवा केंद्र में एक दिन में कम से कम 700 आवेदकों का पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने की क्षमता है।

गोड्डा-वासियों की सहूलियत के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गोड्डा स्थित मुख्य डाकघर में “पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने जा रहा है।
इसकी स्थापना के उपरांत झारखंड राज्य में यह सोलहवां पासपोर्ट आवेदन केंद्र होगा।
इसका उद्घाटन जल्द ही गोड्डा के माननीय सांसद के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय अपने जमशेदपुर, बोकारो एवं चाईबासा पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्रों” को पहले से अधिक पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने में सक्षम बना रहा है।

विदेश मंत्रालय झारखंड राज्य में अपनी सेवाओं को श्रेष्ठ बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
इसी क्रम में मंत्रालय ने नगड़ी, राँची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के नए भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
अपेक्षित है कि इस भवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, राँची के अलावा विदेश मंत्रालय के अन्य जन केंद्रित विभाग भी कार्यशील होंगे।

उक्त जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, रांची में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रांची, मनीता कुमारी ( भारतीय विदेश सेवा ) ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी .

Leave a Reply