रांची, झारखण्ड | मार्च | 30, 2019 :: प्रदेश भाजपा एवं राँची महानगर-जिला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “प्रेस वार्ता” को संबोधित करते हुए राज्य के नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि विपक्छी दलों की मानसिकता घोटालों की रही है और देश की जिम्मेवारी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईमानदार हाथों में है तो विपक्छी अब पहले जैसे कार्य कर नही पा रहे हैं इसलिए वे चौकीदार को चोर बोलने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मैं चौकीदार हूँ का अर्थ है कि हम जहाँ हैं वहाँ कोई घपला नही होने देंगे इसलिए पूरे देश में आमलोग भी बड़ी संख्या में “मैं चौकीदार हूँ” अभियान से जुड़ रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कल 31 मार्च को शाम 5 बजे विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 500 स्थानों के लोगों से सीधा संवाद करेंगे जिसके तहत झारखंड के सभी लोकसभा छेत्रों में कार्यक्रम आयोजित है।
आज की प्रेस वार्ता में मंच पर प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जयसवाल, महानगर अध्यक्छ मनोज मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक विनय जयसवाल, महानगर महामंत्री के के गुप्ता, राजू सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह उपस्थित थे।