नई दिल्ली । मई | 07, 2018 :: मारवाड़ी कॉलेज रांची की छात्रा, वर्तिका को “वर्ल्ड वाइड इंपैक्ट अवार्ड 2018” ने दिल्ली स्थित रुस एम्बेसी में उनकी काव्य संग्रह “अब लौट चलें अनंत की ओर” के लिए “अपकमिंग राइटर आॅफ झारखंड” अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन रविवार 6 मई 2018 को किया गया था जिसमे देश के कई विशिष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के मंत्री रामदास अठावले, पद्मश्री उषा उथुप , धर्म गुरु आचार्य लोकेश जी तथा भारत एवं रूस के कई गण्यमान्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।