Breaking News झारखण्ड

सरकार विकास के चार मजबूत स्तंभों पर राज्य के विकास की आधारशिला रखने का काम कर रही है : रघुवर दास

 

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, झारखण्ड ।  मार्च | 18, 2018 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार विकास के चार मजबूत स्तंभों पर राज्य के विकास की आधारशिला रखने का काम कर रही है. कृषि, उद्योग सेवा क्षेत्र, तथा पर्यटन जैसे मजबूत घटको पर निरंतर तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं. यह बातें मुख्यमंत्री ने रंकिनी महोत्सव को संबोधित करते हुए कहीं. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल में मऊ भंडार अवस्थित फुटबॉल मैदान में आज दो दिवसीय रंकिनी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के द्वारा संपन्न हुआ. महोत्सव के दौरान अनेक क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही प्रिंस ग्रुप, मालिनी अवस्थी, वी आर वन, दीपानिता आचार्य, नंदलाल नायक, जैसे नामी गिरामी कलाकार भी महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले के मनोरम पर्यटन स्थलों को शामिल करते हुए निर्मित कैलेंडर का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. 110 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के द्वारा किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां नैसर्गिक सौंदर्य की छटा विद्यमान है, प्रकृति ने खनिज के अकूत भंडार झारखंड को मुक्त हस्त से प्रदान किए हैं और यहां का मानव संसाधन भी अत्यंत कर्मठ और कुशाग्र है. साथ ही झारखंड की अपनी अनूठी कला और संस्कृति है. इस दृष्टि से यहां पर सांस्कृतिक पर्यटन, इको पर्यटन, मेडिकल पर्यटन तथा खनिज पर्यटन की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं. देश के मानचित्र पर झारखंड के पर्यटन को अंकित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. रंकिनी महोत्सव, छउ महोत्सव, रजरप्पा महोत्सव, इटखोरी महोत्सव इत्यादि अनेकों महोत्सव आज राज्य में मनाए जाते हैं जो कि इस बात के परिचायक हैं कि राज्य के पर्यटन स्थलों को अपनी पहचान बनाने और तेज गति से विकास करने के लिए व्यापक फलक प्रदान करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है लेकिन एक कटु सत्य यह भी है कि उसकी गोद में गरीबी है. झारखंड गुजरात और महाराष्ट्र से भी अधिक समृद्धशाली है. उन्होंने कहा कि आज शक्ति की आराधना का दिन है. मातृशक्ति की वंदना करके झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की उन्नति और समृद्धि की कामना आज मैंने की है. भगवती से इस बात की कामना की है कि वे इतनी शक्ति दें कि 2019 तक झारखंड को समृद्ध और स्वावलंबी बनाया जा सके. इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं क्षेत्र की जमीनी समस्याओं और स्थिति से अवगत हूं और हर चीज से परिचित हूं. जब एक मजदूर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो मजदूर आबादी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान आई. जनता के इस संतोष को कायम रखना और राज्य के हर एक व्यक्ति को विकास की तरफ ले जाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. गरीबी के उन्मूलन के लिए अनेक छोटी-छोटी योजनाओं के माध्यम से व्यापक पैमाने पर काम हो रहे हैं. मीठी क्रांति के अंतर्गत 2 माह के भीतर किसानों को बक्से प्रदान किए जाएंगे और उत्पादित मधु को पतंजलि के माध्यम से बाजार प्रदान किया जाएगा. राज्य की महिलाएं सीधी और सरल हैं तथा अपने परिवार को संभाले हुए हैं यह समाज और राष्ट्र की शक्ति बने इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. महिला मंडल के माध्यम से निर्मित रेडी टू ईट खाद्य पदार्थ के विपणन का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा. पोल्ट्री फेडरेशन सोसाइटी बनाकर महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने के लिए शीघ्र ही कार्य किए जाएंगे. स्वयं सहायता समूह की बहनों को प्रशिक्षित करके उनके द्वारा निर्मित सेनेटरी नैपकिंस को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से क्रय करके राज्य के विद्यालयों में आपूर्ति की जाएगी. हर एक के हाथ में रोजगार के लक्ष्य को साकार करने के लिए सरकार पूरी तरह से कार्यरत है. विकास की राह में आने वाली हर बाधा को नेस्तनाबूद किया जाएगा. जहां शांति और स्थिरता है वही तेज गति से विकास को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा सकता है. राज्य से उग्रवाद को हटाने में जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. उग्रवादियों की कमर तोड़ने में जिला पुलिस बल और CRPF का अप्रतिम योगदान है, जिससे कि लोग अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की हर एक समस्या का निदान विकास और तेज गति से विकास में निहित है और सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवष्यकताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए आधारभूत संरचना का तेजी से निर्माण किया जा रहा है.

इस अवसर जिले के उपायुक्त श्री अमित कुमार ने चैत्र प्रतिपदा तथा नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई मंच से दी. उपायुक्त ने कहा कि 110 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है तथा उद्घाटन किया जा रहा है इससे निश्चित रूप से जिले के विकास को गति प्रदान करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच है कि कृषि, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं पर्यटन के क्षेत्र में विकास को गति मिले और इसी सोच को धरातल तेजी से उतारने के लिए जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत है.

इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार, बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती बुलु रानी सिंह, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार, जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिले के पदाधिकारी गण तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों से महोत्सव में शरीक होने के लिए आए लोग शामिल थे

Leave a Reply