Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

डी.पी.एफ.एम. की टापर बनी वर्षा कुमारी

रांची, झारखण्ड  |  जनवरी | 15,  2022 :: मारवाड़ी माहाविद्यालय राँची के डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण (डी.पी.एफ.एम.) डिप्लोमा कोर्स के प्रथम बैच 2020 – 2021 सत्र का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया।

वर्षा कुमारी 77-88 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम बैच की टाॅपर बनी जबकि चन्द्रदेव सिंह 77-50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे टाॅपर और सिम्पी कुमारी 76 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरी टाॅपर बनी।

तीनों टाॅपर डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए जबकि शेष सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए।
ध्यातव्य है कि डिजिटल फोटोग्राफी तथा फिल्म निर्माण का डिप्लोमा कोर्स संपूर्ण झारखंड प्रदेश में पहली बार मारवाड़ी काॅलेज में शुरू किया गया है।

इस कोर्स की पढ़ाई से विद्यार्थियों में डिजिटल फोटोग्राफी और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक आत्मविश्वास आया है।

यहाँ विद्यार्थी फोटोग्राफी और फिल्म निर्माण की मौलिक बातों को सीख कर अपना कैरियर बना रहे हैं।

वर्षा कुमारी का फोटो संलग्न है

कोर्स डायरेक्टर
डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन

Leave a Reply