Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

झारखंड राज्य कबड्डी संघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा

राची, झारखण्ड | मई | 05, 2024 ::

आज रविवार को होटल z3 कचहरी चौक पर स्पेशल जनरल बॉडी की मीटिंग हुई. बैठक की अध्यक्षता चंचल भट्टाचार्य ने की. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में विभिन्न जिला के अध्यक्ष सचिव एवं क्लब के अध्यक्ष सचिव ने भाग लिया. सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार जिला संघ एवं राज्य संघ के संगठन के मजबूती पर अपने विचार दिए हाउस द्वारा सभी बातों को एक स्वर में बहुमत से प्रस्ताव पारित किया.
सभी जिलों में 30 दिनों के अंदर जिला कबड्डी संघ का पूर्ण गठन खेल संहिता 2011 के अनुरूप करने का निर्णय लिया गया एवं दिल्ली हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार एवं जिला संघ को निबंधन कार्यालय से निबंधन करने का भी निर्णय लिया गया.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से सुनील कच्छप एवं बीरबल लोहरा
पलामू प्रमंडल दीपक तिवारी एवं मोहम्मद अशफाक अहमद मुन्ना
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मिंटू ठाकुर मनोज शर्मा सह प्रभारी आर्यन
संथाल परगनाप्रमंडल मोहम्मद हकीम एवं गुंजन झा
कोल्हान प्रमंडल का श्यामल दत्ता एवं एमपी सिंह बनाए गए .
बैठक में इन्होंने लिया भाग
आज के इस बैठक में संघ के अध्यक्ष तपन रावत, सचिव संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, मनोज शर्मा, मोहम्मद हकीम, राजेश कुमार वर्मा, रामधीन साव, एमपी सिंह, तिलक साव, रमेश कुमार साव, जसवंत साहू, संतोष प्रसाद, अनूपपूर्ति, अंगद सिंह, श्यामल दास, दीपक तिवारी, मोहम्मद अशफाक अहमद, मुन्ना, रमाशंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, गॉडवि,न शिव महतो, राजीव श्रीवास्तव, आर्यन मोजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन एमपी सिंह एवं मंच का संचालन हरीश कुमार ने किया.
सभी राज्य संघ के पदाधिकारियों, जिला संघ एवं यूनिट के पदाधिकारियों को सचिव सुनील कच्छप ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच भी उपस्थित थे.

Leave a Reply