Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी :: छठा दिन

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 03, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज छठे दिन 3 नवंबर, रविवार को प्रभातफेरी निकाली गई.
सुबह 5.30 बजते ही कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियां ” 550 साल गुरु दे नाल……..” के जयकारों से गुंज उठी.सत्संग सभा के सूंदर दास मिढ़ा द्वारा अरदास के साथ प्रभातफेरी आरम्भ हुई और श्रद्धालु ” नानक नाम चढ़दी कला तेरे भांड़े सरबत दा भला……….”तथा ” उच्चा दर बाबे नानक दा………..” जैसे अनेक शबद गायन करते हुए मेट्रो गली चौक पहुँचे और फिर वहां से फेरी रामेश्वरम,बरियातु स्थित हरीश अरोड़ा के आवास के सामने से होते हुए लेखराज अरोड़ा,जगत सिंह सुखीजा एवं प्रेम मिढ़ा के कैंपस पहुंची.स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल,गीता कटारिया,इंदु पपनेजा,रेशमा गिरधर,बबिता पपनेजा,इशिका काठपाल, बंसी मल्होत्रा,बबली मिढ़ा, ने ” बेशुमार बेअंत स्वामी ऊचो गुणी गहेरो काटि सिलक कीनो अपुनो दासरो तउ नानक कहा निहोरो………….” एवं ” हरि रस पीवहु पुरख ज्ञानी सुणि सुणि महा त्रिपति मन पावै साधू अमृत बाणी…………..”
जैसे अनेक शबद गायन कर संगत को गुरवाणी से जोड़ा.
अरदास,प्रसाद वितरण के साथ फेरी वहीँ विसर्जित हो गई.सभी श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर फेरी का गर्मजोशी से स्वागत किया और साध संगत के बीच लंगर प्रसाद का वितरण किया.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से अरदास की.भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब की सेवा की.
आज की प्रभातफेरी में जयराम दास मिढ़ा,द्वारका दास मुँजाल,सूंदर दास मिढ़ा,अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा,जीवन मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,प्रेम सुखीजा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोड़ा,रमेश तेहरी,हरजीत मक्कड़,इंदर मिढा,रौनक ग्रोवर,रमेश पपनेजा,वेद प्रकाश मिढ़ा,पवनजीत सिंह खत्री,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा,लेखराज अरोड़ा,जुगल किशोर मिढ़ा,प्रकाश अरोड़ा,अश्विनी सुखीजा,हंसराज अरोड़ा,बलदेव सिंह मक्कड़,मनीष मल्होत्रा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,अमर मदान,सुरेश मिढा,बसंत काठपाल,हरीश मिढा,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,कंवलजीत मिढ़ा,हरविंदर सिंह,लक्ष्मण दास सरदाना,जोगिन्दर सिंह मिढ़ा,मनोहर मुंजाल,लक्ष्मण दास मिढ़ा,सूरज झंडई,मनीष मल्होत्रा,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,प्रताप तलेजा,उमेश मुंजाल,कमल धमीजा,कमल मुंजाल, मनीष गिरधर,ज्ञान दुआ,अजय मुंजाल,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,गुंजन अरोड़ा,तुषार मिढ़ा,कौशिक अरोड़ा,सुरजीत मुंजाल,बीबी प्रीतम कौर,बबली दुआ,बिमला मुंजाल,बेबी मुंजाल,रजनी तेहरी,श्वेता मुंजाल,उषी देवी गाबा,अमर मुंजाल,रवि नागपाल,रानी तलेजा,कमलेश मुंजाल,गोविंद कौर,नीता मिढ़ा,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी मिढ़ा,हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,सान्या मिढ़ा,नेहा मिढ़ा,अंजना अरोड़ा,पलक अरोड़ा,पलक खत्री,अमन कौर,कंचन मिढ़ा,हरदेवी गिरधर,उर्मिला खत्री,बलबीर मिढ़ा,हर्षा मिढ़ा,निती थरेजा, शीतल तेहरी,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,हरनाम थरेजा,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,पप्पी अरोड़ा,नीतू किंगर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,कमलेश मिढ़ा,इशिका काठपाल,गीता मिढ़ा,उर्वशी मिढ़ा,जीत अरोड़ा,आशा अरोड़ा,बेला सुखीजा,रीता अरोड़ा,ज्योति अरोड़ा,ग्रीष्मा सुखीजा समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरूनानक बाल मंदिर स्कूल में कल 4 नवंबर को गुरवाणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके तीन विजयी प्रतिभागियों को 10 नवंबर के मुख्य दीवान में पुरस्कृत किया जाएगा तथा उसी दिन बाबा नानक के संदेशों के प्रचार के तहत गुरूनानक देव जी की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘मानवता के पुंज’ श्रद्धालुओं के बीच वितरित की जाएगी.

Leave a Reply