Breaking News Latest News राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

दिल्ली :: अणुव्रत गौरव धनराज बैद का वर्धापन

दिल्ली | जून | 27, 2023 ::

अणुव्रती संयमित जीवन शैली से श्रावक जीवन की प्रतिमाओं की साधना का विरल उदाहरण प्रस्तुत किया है अणुव्रत गौरव श्री धनराज बैद ने।
अणुव्रत महासमिति के एवं अणुविभा के अध्यक्ष का दायित्व निभाने वाले धनराज जी बैद ने ऐतिहासिक तप साधना की और अब पूर्णतः महाव्रती बनने की दिशा में प्रस्थित होकर अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के श्री चरणो में उपस्थित हो गये हैं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विदाई से पूर्व अणुव्रत विश्व भारती के मुख्य न्यासी श्री तेजकरण जी सुराणा के साथ अणुविभा परिवार ने भावभीना वर्धापन किया। इस अवसर पर श्री धनराज बैद ने कहा कि अणुव्रत आन्दोलन युग परिवर्तन का बहुत बडा उपक्रम हो सकता है। वर्तमान समय में अणुव्रत दर्शन मीडिया के माध्यम से प्रचुर सकारात्मकता प्रसार करे तो अणुव्रत प्रवर्तक के स्वप्निल स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।
इस अवसर पर श्री धनराज जी को अणुव्रत पटका पहनाया श्री तेजकरण सुराणा ने, प्रशस्तीपत्र का वाचन संगठन मन्त्री डॉ. कुसुम लुनिया ने किया।अणुव्रत पत्रिका प्रसार प्रभारी श्री सुरेन्द्र नाहटा , अणुव्रत समिति गाजियाबाद की अध्यक्षा श्रीमति कुसुम सुराणा , अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी, वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री कमल बैंगानी, मन्त्री घनपत नाहटा, सहमन्त्री ललिता मुकीम, कार्य समिति सदस्य कमल कल्पना सेठिया आदि सभी जनो ने सामूहिक रूप में प्रशस्ति पत्र भेंट करके वर्धापना व मंगलकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply