Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला वैश्य मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल

राची, झारखण्ड  | जुलाई  31, 2024 ::

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर उन्हें 10 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के सौजन्य से केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु के नेतृत्व में विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की गई. सर्वप्रथम वैश्य मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर को शाॅल ओढ़ाकर एवं बुके दे कर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने विस्तार से वैश्य एवं पिछड़ों की समस्याओं से अवगत कराया. श्री साहु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं मिलने से छात्रों एवं नौकरी के अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में पिछड़ों का आरक्षण शून्य कर दिया गया है. वैश्य समाज के लोगों की जमीन पर कब्जा किया गया है. वैश्यों को झूठे केस में फंसाया जाता है. आप राज्य के मुखिया हैं. सभी को लाभ और सुरक्षा मिले, ऐसी व्यवस्था हो.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे सभी मांगों पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे अपना समझें, मैं भी आप साथ खड़ा हूँ.
इस प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, अनंतलाल विश्वकर्मा, वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव, रामसेवक प्रसाद, अश्विनी साहु, सुरेश साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, केंद्रीय महासचिव दिनेश्वर मंडल, कंचन साहु, कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव रामाशंकर राजन, संगठन सचिव उपेन्द्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), सुनील प्रसाद साव (चाईबासा), महासचिव विनोद गुप्ता (चाईबासा), युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, केंद्रीय सदस्य डॉ. अरविंद कुमार, राजाराम प्रसाद, भुनेश्वर साव, राजमुनि कमलापुरी, आशीष अग्रवाल, अजय केशरी, डॉ. मुरली प्रसाद, गोपाल सोनी, संजय केशरी, भुवनेश्वर सोनी आदि शामिल थे.

Leave a Reply