रांची, झारखण्ड | फरवरी | 23, 2020 :: आज मोहराबादी में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की प्रदेश कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुल प्रसाद गुप्ता ने किया और कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने समाज की मजबूती पर बल दिया।
बाबुल गुप्ता ने कहा कि समाज का उत्थान आपसी एकता और भाई चारे के बिना सम्भव नही है।
उन्होनें कहा कि हमें आपसी एकता का सूत्रपात कर समाज के विकास के लिए आगे आना होगा।
इस मौके पर प्रदेश कमेटी का भी गठन किया गया।
महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा गुप्ता ने कहा कि समाज की महिलाओं को भी समाज के उद्धार के लिए आगे आना होगा।
शिक्षित महिला ही सुसभ्य और सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकती है।
इस मौके पर रांची ज़िला मध्यदेशीय वैश्य सभा कमेटी का गहन किया गया जिसमें रिटायर्ड डीएसपी रंजीत प्रसाद को राँची का जिलाध्यक्ष, महामंत्री रूप में रंजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष के रूप में चितरंजन प्रसाद को संचालन का जिम्मा मिला साथ ही राँची जिला कमेटी के विस्तार की जिमेवारी दी गयी।
इस मौके पर गुमला और सिमडेगा ज़िला कमेटी का भी विस्तार किया गया।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू शाहा, उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, धुर्व प्रसाद गुप्ता, अखिलेश प्रसाद, अशोक कुमार उपस्थित रहे।
