रांची, झारखण्ड । मार्च | 31, 2018 :: सिख पंथ के पंचम पातशाह धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व एवं वैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में जत्था द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के सहयोग से आयोजित यह चौथा कीर्तन दरबार है.इस उपलक्ष्य में 7 अप्रैल, शनिवार को रात 8 बजे से 11.30 बजे तक एवं 8 अप्रैल,रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष दीवान सजाये जाएंगे.
कीर्तन दरबार में हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह एवं साथी द्वारा शबद गायन तथा गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह द्वारा कथा वाचन होगा.इसके साथ ही विशेष रूप से पधार रहे पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई सुखजिंदर सिंह जी,अमृतसर वाले शबद गायन कर साध संगत को निहाल करेंगे.दोनों दीवानों की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जायेगा.
इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 10वां रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है जो 8 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा.इस शिविर के संचालन की जिम्मेवारी अतुल गेरा,सागर गिरधर एवं सूरज झंडई को सौंपी गई है.
महान कीर्तन दरबार की तैयारियों को लेकर जत्था द्वारा आज गुरुद्वारा परिसर में विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जत्था के सभी सदस्यों के बीच जिम्मेवारियां बांटी गई.
इस बैठक में जत्था के पीयूष मिढ़ा, सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,सागर थरेजा, कशिश नागपाल, अमन डावरा, छोटु सिंह, सतविंदर सिंह, विशेष काठपाल, जयंत छोकरा, जीत सिंह, पंकज मदान, विनय खत्री,करण अरोड़ा, इनिष काठपाल, ऋषभ मुंजाल, आकाश थरेजा, सचित मुंजाल, चंचल ग्रोवर, हर्ष थरेजा, कुणाल धमीजा, रवि दुआ, राकेश घई, तुषार मिढ़ा, गीत अरोड़ा, प्रथम पपनेजा समेत अन्य शामिल हुए.