Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

दो दिवसीय झारखंड कला जात्रा सोहराय आर्ट फेस्टिवल सीजन 2 का शुभारंभ

राची, झारखण्ड  | फरवरी |  04, 2025 ::

कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, लातेहार टूरिज्म, नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन , सोहराय आर्ट झारखंड.कॉम, झूमर रिसॉर्ट एवं लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय चित्रकला शिविर का आयोजन नेतरहाट की धरती पर 2025 को किया जा रहा है।

इस शिविर का उद्देश्य झारखंड की पारंपरिक सोहराय चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना है। नेतरहाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर लाइव चित्रकारी प्रदर्शन किया जाएगा, जहाँ देश-विदेश से आए पर्यटक झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो सकेंगे।

इस शिविर में देश के जाने-माने रांची के चित्रकार धनंजय कुमार , रजनी , हर्षिता, अर्चना, जया ,शिखा, प्रेम शंकर मरांडी, सुरुचि, रिचा, रिद्धि, विवान एवं अन्य कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के आयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन आज पाइन फॉरेस्ट में कलाकार अपनी प्रतिभा को दिख रहे हैं और चल साथ ही साथ सनसेट पॉइंट सनराइज पॉइंट शैले हाउस एवं अन्य जगहों पर भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे l
लातेहार टूरिज्म के प्रोपराइटर गोविंद पाठक जी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, साथ ही झारखंड की कला और संस्कृति को नई पहचान मिलती है। साथ ही, इस आयोजन से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का समापन कल 4:00 बजे सनसेट पॉइंट पर किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेतरहाट थाना के थाना प्रभारी नेतरहाट पंचायत के मुखिया एवं अन्य लोगों पर स्थित रहेंगे l

 

Leave a Reply