Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

झारखंड बचाओ मोर्चा का महासम्मेलन 11 सितंबर 2022 को पुराना विधानसभा मैदान में

 

 

रांची,झारखण्ड  | सितंबर  | 09, 2022 :: आज दिनांक 9 सितंबर 2022 को झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता प्रेम शाही मुंडा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि झारखंड बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में आहूत 11 सितंबर 2022 को स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति की मांग को लेकर प्रमंडलीय स्तर का महासम्मेलन पुराना विधानसभा मैदान में आहूत की गई है l यह सम्मेलन की तैयारी पूरीl lइस सम्मेलन में हजारों की संख्या में आदिवासी -मूलवासी समर्थक शिरकत करेंगेl
इस सम्मेलन को माननीय विधायक लोबिन हेंब्रम,माननीय पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव,माननीय पूर्व विधायक मंगल सिंह बंगा, पूर्व सांसद त्रिसेन सिंकू को सही विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता संबोधित करेंगेl
इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्थानीय आंदोलन के सरीखे नेता सर्व श्री एलएन उरांव,लक्ष्मीनारायण मुंडा, प्रेमशाही मुंडा अजय टोप्पो, विजय शंकर नायक,राजू महतो निरंजना टोप्पो, डब्लू मुंडा अभय भूत कुवर ,अर्पणा बाड़ा इनके द्वारा रांची/ महानगर के आस पास सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सघन दौरा किया जा रहा हैl इस सम्मेलन में हजारों आदिवासी मूलवासी समर्थक जुटेंगे l
ज्ञात हों की राज्य सरकार आदिवासी- मूलवासी जनता के हितों के लिए कार्य नहीं कर रही है राज्य में सत्ता लोलुप राजनीति झारखंड में नहीं चलने देंगेl स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति के अभाव में झारखंड के आदिवासी -मूलवासी छात्र नौजवान पलायन रोज कर रहे हैंl
राज्य के सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के माझी परगैनेत,डोकोलो सोहर, मानकी मुंडा, सरना समितियो अगुआगन से निवेदन है कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचने की अपील किया जाता हैl

Leave a Reply