Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

सोना झारखण्ड : चार दिवसीय निशुल्क झारखण्ड लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

रांची, झारखण्ड  | मई  | 27, 2022 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा झारखण्ड की लोक चित्रकला की चार दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला “सोना झारखण्ड” का शुभारंभ आज दिनांक 27 मई 2022 को कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला स्थित केंद्र में हुआ | इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है |

इस कार्यशाला का आयोजन झारखण्ड की लोक कला को जन जन तक पहुँचाने और बच्चों में इस हुनर के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने हेतु आयोजित की गयी है | इस शिविर में बच्चे इस कार्यशाला में राँची एवं आस पास के 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं | इस अवसर पर सोहराई , जादूपटिया, पयटकर, बैद्यनाथ , संथाल एवं कोहबर पेंटिंग का प्रशिक्षण चित्रकार धनंजय कुमार के द्वारा दिया जा रहा है |

इस चार दिवसीय कार्यशाला में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार के द्वारा झारखण्ड लोक चित्रकला की महत्ता एवं बारीकियों को सिखया जा रहा है | कार्यशाला के पहले दिन सोहराई कला की पारंपरिक तकनीक की जानकारी दी गयी एवं इस कला में इस्तेमाल होने वाले रंगों की विस्तृत जानकारी दी गयी | श्री कुमार ने कहा की इस कार्यशाला के माध्यम से अत्यंत पिछड़ा वर्ग और निर्धन छात्रों को हुनरमंद बना कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करने की है | युवतियां और बच्चें इस कला को सीख कर स्वाबलंबी बने एवं झारखण्ड की इस लोक कला का पुरे विश्व प्रचार प्रसार एवं संरक्षण में सहयोग करें | प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सभी कलाकारों को प्रस्तिपत्र प्रदान की जाएगी एवं चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी |

इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार, समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रविशंकर गुप्ता जी, डब्लू कुमार, अजय कुमार भरपूर सहयोग रहा |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के सोहराई कलाकार आरती, शिखा, सुरुचि, हर्षिता, हर्ष, पूजा, अमीषा , अर्चना , असिया , स्पर्श , मयंक , सुमन , निज्हत , खुशी , पलक , रिद्धि, सक्षम , इन्शु , विवान एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |

Leave a Reply