गिरिडीह, झारखण्ड । नवम्बर | 21, 2017 :: सरिया थाना में हुए बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हुए चौकीदार महेंद्र तुरी की मौत, पर पुलिस लाइन में एसपी अखिलेश.वी.वारियर ने दी श्रद्धांजलि, मौके पर ए.एसपी दिपक कुमार, डीएसपी पी.के मिश्रा, डीएसपी 2 जितवाहन उराँव, समेत कई जवान मौजूद थें।
