राची, झारखण्ड | मई | 11, 2023 ::
आज दिनांक 11.05.23 को फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सिविल एविएशन उपसमिति की बैठक चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई | बैठक में कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई | जिसमे सिविल एविएशन उपसमिति के चेयरमैन श्रवन कुमार राजगढ़िया ने कहा कि गो एयर के बंद हो जाने से ट्रेवल एजेंट्स के करीब करोडो रूपए फसे हुए हैं | जिसके कारण छोटे छोटे ट्रेवल एजेंट्स अपनी पूंजी फंस जाने के कारण अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण से उनकी रोजी रोटी पर गहरा असर पड़ रहा है | गो एयर के बंद हो जाने से अन्य सभी एयरलाइन्स ने अपने किराये बाधा दिए हैं जिस कारण शादी-ब्याह का समय, छात्राओं, रोगियों, व्यवसायों, उद्दोगपतियों आदि सभी इससे काफी प्रभावित हुए हैं एवं अप्रत्याशित किराया बढ़ जाने के कारण अपनी यात्रा रद्द करने को मजबूर हो रहें है | चैम्बर के सह सचिव शैलेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी व उद्दोगपति अपने व्यवसाय के लिए जो यात्रा करते थे उनकी यात्रा रद्द होने से उनके व्यवसाय में भारी नुकसान हो रहा है असाध्य रोगी जो अपने इलाज के लिए दिल्ली, बेंगलोर जैसे जगहों पर जाकर अपना इलाज करवाते थे उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पद्द रही है जिससे उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पद्द रहा है, छात्र छात्राएं जो अपनी उच्च शिक्षा हेतु बाहर जाकर पढ़ने वाले थे उन्हें मजबूरन अपनी यात्रा रद्द करनी पद्द रही है | जिससे उनके भविष्य/ कैरियर पर खतरा मंडरा रहा है | झारखण्ड ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पोद्दार ने कहा कि पूरे झारखण्ड क्षेत्र में छोटे बड़े ट्रेवल एजेंट के समक्ष जीविका का संकट मंडरा रहा है साथ ही साथ राज्य के पर्यटन और औद्दोगिक विकास में संकट पैदा हो गया है | जिसके लिए चैम्बर एवं राज्य सरकार को मिलकर इस समस्या का निदान निकालने का प्रयास करना चाहिए | इस में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को पत्राचार किया गया है |
आज की बैठक में फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील केडिया, उपसमिति के चेयरमैन श्रवन कुमार राजगढ़िया सदस्य संजीव पोद्दार, ब्रजेश सिंह, अरुण जोशी, कौशल मित्तल, दिलीप कुमार, रजत बुधिया, धीरज कुमार, सोनी मेहता, चमनदीप सिंह, रमेश रामनाथन मौजूद थे |